मोतिहारी में तमंचे के नोक पर नर्तकी की संग युवक का डांस वायरल
एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में सिगरेट लेकर किया डांस

मंगलवार के दिन से सोशल मीडिया पर मोतिहारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है| जहां पर देखा जा सकता है कि एक युवक नशे में धुत वो कर एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में सिगरेट लेकर एक लड़की के साथ डांस करते हुए नजर आ रहा है| डांस करते करते युवक नर्तकी पर पिस्टल तान देता है| वहां मौजूद सारे व्यक्ति डर जाते हैं| यह मामला बंजरिया थाना छेत्र के दरोगा टोला का बताया जा रहा है| जहां बीते सोमवार रात की एक शादी थी।
नर्तकी पर तानी पिस्टल
आर्केस्ट्रा में मौजूद जब कुछ लोग देखा कि युवक नर्तकी के ऊपर तमंचा तान कर डांस कर रहा है| तो उसे स्टेज के ऊपर से उतारा गया| वहीं मौजूद किसी शख्स ने इस वीडियो को बना लिया और इसे वायरल कर दिया| वायरल वीडियो में युवक की पहचान कर ली गई है|वीडियो में दिख रहा युवक सोहनलाल शाह के रूप में बताया जा रहा है| वीडियो वायरल होने के बाद सोहम शाह अपने घर से फरार हो चुके हैं। पुलिस सोहनलाल के तलाश में जुट गई है|
सदर एसडीपीओ आईपीएस राज ने बताया कि एक युवक का नर्तकी के साथ तमंचा लेकर डांस कर रहे युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है| वीडियो में युवक की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments