
स्कूल जा रहे दादा - पोती को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, दो की घटनास्थल पर मौत
दादा - पोती की हालात गंभीर
तेज रफ्तार के कहर ने आज फिर से दो लोगों की जान ले ली है| घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के अनियंत्रित ट्रक ने अलवर में चार छात्राओं को रौंदा| दो कि घटनास्थल पर मौत हो गई| जबकि दो की हालात गंभीर बताई जा रही है|बच्ची के साथ-साथ एक बुजुर्ग भी इस घटना में चोटिल हो गए| यह घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के मरैया गांव के NH-139 पर हुआ है|
मृतकों की पहचान मेहंदिया थाना क्षेत्र के मरैया गांव निवासी रंजय यादव की 7 साल की बेटी शिवानी कुमारी एवं मोहित यादव की 8 साल की बेटी काजल कुमारी के रूप में हुआ है| मौत के खबर सुनने के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया| जिसके बाद ग्रामीणों ने nh139 को घंटों तक जाम रखा|
बताया जा रहा है कि घायल रामाश्रय पासवान अपनी 8 साल की पोती खुशी कुमारी को स्कूल छोड़ने जा रहा था| इसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उन सभी को रौंद डाला| घटनास्थल पर ही दो बच्चे की मौत हो गई| इस घटना के बाद वहां पर काफी अफरातफरी हो गई| बाकी दो बच्ची को इलाज के लिए दाउदनगर अस्पताल में भर्ती किया| मरीज की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
चश्मदीदों ने बताया कि की एक बुजुर्ग संघ तीन और बच्चीया साथ में स्कूल जा रहे थे| तभी एक अनियंत्रित ट्रक आता है और सभी को रौंद डालता है| जबकि घटनास्थल पर ही दो बच्चियों की मौत हो जाती है| इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है|
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments