राष्ट्रपति एवं पीएम जून के प्रथम सप्ताह में मुजफ्फरपुर के शाही लीची का चखेंगे स्वाद

राष्ट्रपति एवं पीएम जून के प्रथम सप्ताह में मुजफ्फरपुर के शाही लीची का चखेंगे स्वाद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लीची और हाजीपुर जिले की केला विश्व प्रसिद्ध है। मुजफ्फरपुर जिले की शाही लीची का स्वाद राष्ट्रपति एवं देश के प्रधानमंत्री एवं अन्य देश के गणमान्य जन जून के प्रथम सप्ताह में इनका स्वाद चखेंगे

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लीची और हाजीपुर जिले की केला विश्व प्रसिद्ध है। मुजफ्फरपुर जिले की शाही लीची का स्वाद राष्ट्रपति एवं देश के प्रधानमंत्री एवं अन्य देश के गणमान्य जन जून के प्रथम सप्ताह में इनका स्वाद चखेंगे।

WhatsApp Image 2023-05-18 at 3.50.21 PM

मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपना स्वाद के लिए मशहूर है| मुजफ्फरपुर के लीची को जीआइटी का टैग प्राप्त है|

इसको लेकर जिले के समाहरणालय मैं लीची टास्क फोर्स की बैठक की गई और एक टीम का गठन भी किया गया। इस बैठक में उद्यान पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी एवं अन्य कई अधिकारी शामिल थे। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के काँटी, मीनापुर, मुसहरी आदि क्षेत्र से अच्छे फलों को चिन्हित कर करीब 1000 पेटी चुनकर दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा।

इस मामले पर पूछे जाने के बाद प्रभारी जिलाधिकारी शह डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लीची टास्क फोर्स की गठन की गई है। साथ ही कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इसे एक कमेटी द्वारा अच्छी बागवानी जिसमें अच्छे फल लगे हो उन्हें चिन्हित कर करीब 1000 पीटी लीची दिल्ली से बिहार भवन भेजा जाएगा बताया जा रहा है| जून के प्रथम सप्ताह में यह सारे फल बिहार भवन पहुंचाया जाएगा|

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER