मोतिहारी के बाल सुधार गृह में चलती है शराब एवं गांजे की पार्टी

मोतिहारी के बाल सुधार गृह में चलती है शराब एवं गांजे की पार्टी

अधीक्षक ने माना - सुरक्षा में चूक, 1 साल पुराना मामला बताया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी के बाल सुधार गृह का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल होता जा रहा है| जिसमें से साफ देखा जा सकता है कि उसमें से कुछ बच्चे गांजे एवं शराब का सेवन कर रहे हैं| जब इस वीडियो के बारे में बीएनएम द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो 1 साल पुराना है

WhatsApp Image 2023-05-19 at 1.36.55 PM

मोतिहारी के बाल सुधार गृह का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल होता जा रहा है| जिसमें से साफ देखा जा सकता है कि उसमें से कुछ बच्चे गांजे एवं शराब का सेवन कर रहे हैं| जब इस वीडियो के बारे में बीएनएम द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो 1 साल पुराना है।

जब वायरल विडियो के  बारे में अधीक्षक सुदर्शन शर्मा से पूछा गया, तो बताया कि यह मामला 1 साल पुराना है| वीडियो में दिख रहे सारे बच्चे को चिन्हित कर सभी को हटा दिया गया है।

अब यहां पर एक बहुत ही बड़ा एवं गंभीर प्रश्न यह उठता है कि इतनी सिक्योरिटी होने के बावजूद भी कैसे गांजा एवं शराब जैसे प्रतिबंधित वस्तुएं उन बच्चों को के पास उपलब्ध हो जा रही है| यह एक बहुत ही गंभीर मामला है|

अधीक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि बाल सुधार गृह में सिर्फ पुरुष गार्ड होने के कारण यह चूक बताई जा रही है| बात करते उन्होंने आगे बताया कि अगर कोई महिला मिलने आती है तो उनकी प्रॉपर जांच नहीं हो पाती है| क्योंकि एक महिला को जांच करने के लिए महिला गार्ड की जरूरत होती है, लेकिन यहां पर सिर्फ पुरुष गाड़ी है। इसी कारण से सुरक्षा में चूक हो जाती है और यह प्रतिबंधित सामान बच्चों के पास पहुंच जाती है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER