Madhubani News: भैंस को नहलाने के क्रम में डूबने से 14 साल के किशोर की मौत
बूढ़ी गंडक में डूबा, परिवार में पसरा मातम

पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मधुबनी पुल के पास एक 14 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई है| मृतक की पहचान रमेश माझी के पुत्र मंतोष कुमार मांझी उम्र 14 वर्ष के रूप में हुआ है| मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि मंतोष कुमार मांझी अपने भैंस को नहलाने के लिए नदी में गया था| उसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया| जिसकी वजह से उसकी डुबने से मौत हो गई|
मृतक का शव 24 घंटे बाद बरामद किया गया| जब पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोर की डूबने से मौत हो गई है तो उन्होंने शव को काफी खोजबीन किया गया| लेकिन वह सफल ना हो सके, 24 घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि मधुबनी पुल के बीच में शव उपलाता हुआ पाया गया है| उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments