Motihari News: डीपीओ को स्कूल दौरा में  दिखी कई खामियां, कारण पूछा तो बनाया बंधक

Motihari News: डीपीओ को स्कूल दौरा में दिखी कई खामियां, कारण पूछा तो बनाया बंधक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मामला मेहसी प्रखंड के मध्य विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक नौशाद अंसारी ने डीपीओ हेमचंद्र के साथ गाली गलौज एवं अभद्र बर्ताव किया| इस मामले में डीपीओ ने शिक्षक नौशाद अली अंसारी पर एफआईआर दर्ज करवाई है

WhatsApp Image 2023-05-20 at 1.45.19 PM

हमारे समाज के लिए शिक्षक एक बहुत ही अहम कड़ी है| शिक्षक अपने शिष्टता एवं अनुशासन से हमारे समाज एवं देश को सशक्त बनाने में मदद करते हैं| लेकिन क्या होगा जब शिक्षक ही अशिष्ट हो तो, हमारे समाज पर कैसा असर होगा| कुछ इसी प्रकार का मामला मेहसी प्रखंड के मध्य विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक नौशाद अंसारी ने डीपीओ हेमचंद्र के साथ गाली गलौज एवं अभद्र बर्ताव किया| इस मामले में डीपीओ ने शिक्षक नौशाद अली अंसारी पर एफआईआर दर्ज करवाई है|

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

यह घटना 16 मई की बताई जा रही है| डीपीओ हेमचंद्र स्कूल दौरे पर थे और उन्होंने कई खामियां पाई| जब वह लेट आने का कारण पूछा तो शिक्षक नौशाद अंसारी आग बबूला एवं भड़क गए| शिक्षक ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों को फोन कर स्कूल में बुलाकर डीपीओ को बंधक बनाकर गाली गलौज करने लगे| इसी बीच वहां पर उपस्थित अन्य शिक्षक नौशाद अली अंसारी को बाहर ले गए| इसके बाद डीपीओ हेमचंद्र ने उक्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

मिली थी शिकायतें

डीपीओ हेमचंद्र को शिकायत मिली थी कि विगत 6 माह से स्कूल में मध्यान्ह भोजन बंद है एवं वित्तीय अनियमितता भी है| जिसके जांच के लिए वह 16 मई को सुबह 9:30 बजे स्कूल पहुंचे, जहां पर अन्य शिक्षक गण एवं विद्यार्थी जन उपस्थित थे| इसी दौरान शिक्षक नौशाद अंसारी भी वहां पहुंचे| इस पर डीपीओ ने पूछा कि आपका उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज है और आप कहां पर थे| बस इतना ही सुनते ही शिक्षक नौशाद अंसारी अपना आपा खो दिए और कुछ अज्ञात लोगों को स्कूल में बुलाकर बंधक बना लिया|

एसपी कांति मिश्रा ने बताया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ डीपीओ की एफआईआर दर्ज कर ली गई है| आगे की कार्रवाई करते हुए शिक्षक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा|

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket