लूट की योजना के पूर्व चार बदमाश गिरफ्तार,दो आग्नेयास्त्र, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद

लूट की योजना के पूर्व चार बदमाश गिरफ्तार,दो आग्नेयास्त्र, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद

शार्गिदो की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
जिला पुलिस टीम को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार लुटेरों को लूट की घटना के पूर्व गिरफ्तार कर उनकी नाकाम मंसूबे पर पानी फेर दिया। इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश मिश्र ने शुक्रवार को अपने कक्ष में पत्रकारों को बताया कि सभी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई है

WhatsApp Image 2023-05-20 at 2.39.01 PM

जिला पुलिस टीम को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार लुटेरों को लूट की घटना के पूर्व गिरफ्तार कर उनकी नाकाम मंसूबे पर पानी फेर दिया। इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश मिश्र ने शुक्रवार को अपने कक्ष में पत्रकारों को बताया कि सभी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई है।

उन्होंने बतया कि गिरफ्तार बदमाशों में असलम अली, पिता- नसरे आलम, ग्राम- मेघुआ, साहिद रजा, पिता- सदाकद अली, मंगलापुर, नंदन कुमार, पिता- अनिल राम, ग्राम बहलोलपुर, मनीष कुमार, पिता- नंदकिशोर महतो, माधोपुर सभी थाना कल्याणपुर शामिल है|

WhatsApp Image 2023-05-20 at 2.39.02 PM

पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस, तीन मोबाईल, चोरी की दो अपाची बाइक, एक ग्लैम्बर बाइक जिसे काट कर ढेला बना दिया गया है, उसे बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई के तहत डीएसपी चकिया सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष कल्याणपुर रोहित, पुअनि अपर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमारसअनि विवेकानंद सिंह को शामिल किया सहित बड़ी संख्या में गया।

उपरोक्त सभी की गिरफ्तारी कल्याणपुर के चिउड़ा मिल के समीप से हो पायी है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियार के साथ ही चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्तकरते हैं। बरामद बाइक पटना के शाखी नगरथाना एवं गोपालगंज जिले से चुराई गई है। फिलहाल इनके शार्गिद की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। बकौल एसपी क्राइम कंट्रोल की दिशा में लगातार विशेष अभियानछेडा गया है। जो जारी रहेगा।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER