
मोतिहारी के मौलाना के ऊपर नाबालिक लड़की ने लगाया यौन शोषण का आरोप
केस दर्ज होने के बाद मौलाना फरार
पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के चिकनगरी गांव के छात्रा के साथ मदरसा का एक मौलवी के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
केस दर्ज होने के बाद मौलाना फरार है| नाबालिक ने मेसी थाना में जाकर आवेदन में कहा कि पिछले 18 महीने पूर्व पढ़ाई के लिए मदरसा जाना शुरू हुआ| जहां मौके पाकर एक दिन मौलवी होमवर्क देने के बहाने उसे अकेला रोक कर रखा| बाद में सभी छात्र एवं छात्रा के जाने के बाद 16 वर्षीय लड़की के साथ मौलाना ने जबरदस्ती कर न्यूड सेल्फी एवं फोटो ली। फोटो लेने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देते हुए मौलवी नाबालिग के साथ लगातार नाजायज शारीरिक संबंध बनाता रहा।
हैवान मौलाना मदरसा के अलावा उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय का शिक्षक भी है। मौलवी का नाम जमशेद आलम बताया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि मैं रोज वहां पढ़ने जाती थी 1 दिन मौलाना जमशेद आलम ने मदरसे की छुट्टी होने के बाद सिर्फ मुझे अकेला रोक लिया और पूछने लगा कि तुम्हें होमवर्क देना है| सभी बच्चे चले गए तो मुझे पकड़कर मेरे साथ कई अश्लील फोटो एवं सेल्फी खींची फोटो खींचने के बाद मौलाना लगतार मुझे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने लगा| जब मैं विरोध करती तो मौलाना जान से मारने एवं फोटो वायरल करने की धमकी देता।
इसी तरह पूरे 18 महीने बीत गए| लेकिन अब मैं किसी तरह हिम्मत जुटाकर 21 अप्रैल को सारी बातें अपने पिता को बताया। जब पिता मौलाना से पूछने गया तो उसने धमकी देकर भगा दिया| लड़की ने बात करते हुए आगे बताया कि 1 दिन मौलाना 5 से की संख्या में लोगों को लेकर मेरे घर आया और पिता को गोली मारने की धमकी देने लगा। इसी तरह हिम्मत जुटाकर 12 मई को मेहसी थाने में मौलाना सहित तीन नामजद और 4 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई| लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई|
इस मामले पर पूछे जाने पर सोमवार को मेहसी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनका मेडिकल और 164 का बयान दर्ज करा दिया गया| आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है| मौलाना फरार है| लेकिन उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments