
मोतिहारी में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत
लड़की के पिता ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप

मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के पंजियरबा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया है| घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| वहीं मौत के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है।
सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे उनके मायके वाले और पुलिस ने शव को ससुराल से बरामद कर जांच में जुटी है| पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बनकट निवासी मृतका के पिता संजय पासवान ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री की चांदनी की शादी 1 साल पहले सुगौली थाना क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी अर्जुन पासवान से की थी| शादी के बाद मृतिका को ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया करते थे।
मृतिका के साथ उसके पति एवं ससुराल वाले हमेशा मारपीट किया करते थे| इसी बीच सोमवार की सुबह बेटी के ससुराल के ग्रामीणों ने सूचना मिली की बेटी की मौत हो गई है तो, सूचना के बाद जब पहुंचा तो बेटी के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे|
इस बात को लेकर सुगौली थाना अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि सुबह में सूचना मिली कि एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है| मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| मृतिका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है|
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments