
लालू यादव ने राजद नेता की पत्नी विमला तिवारी को दी श्रद्धांजलि
Reported By P.K. Mishra
Updated By P.K. Mishra
On
राजद नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी के निधन के बाद मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पुराने साथी शिवानंद तिवारी के घर पहुंचकर विमला तिवारी को श्रद्धांजलि दी। लालू यादव ने उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
राजद नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी के निधन के बाद मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पुराने साथी शिवानंद तिवारी के घर पहुंचकर विमला तिवारी को श्रद्धांजलि दी। लालू यादव ने उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पिछले कुछ दिनों से शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी अस्वस्थ थी। 15 मई को तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 11 साल पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। कल उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना खुद शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर दी थी। निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी थी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

बेगूसराय जिले के मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव से 31 मई से गायब तीनों नाबालिग छात्राओं को पुलिस...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments