
पति ने किया अवैध संबंध का विरोध, पत्नी ने दी सुपारी, आंखों के सामने मरवाई गोली
प्रेमी के साथ मिलकर हायर किया सुपारी किलर, 50000 की थी डील
गोपालगंज में मछली व्यवसाई ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों को किया विरोध तो पत्नी ने अपने प्रेमिका से मिलकर एक सुपारी किलर हायर कीया। सुपारी किलर की रकम 50,000 की तय की गई| यह घटना गोपालगंज क्षेत्र के श्रीपुर ओपी क्षेत्र में 22 मई को एक मछली व्यवसाई को गोली मारकर हत्या की गई थी।

बुधवार के दिन sp सुसानत प्रभात ने इस मामले की खुलासा कीया| मछली व्यवसाय की हत्या कांड में पुलिस ने पत्नी समेत चारा अन्य लोगो को गिरफ्तार किया| हत्याकांड में शामिल हथियार को भी बरामद किया गया| उसको द्वारा पूछताछ कर चारों अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
Sp ने बताया कि 22 मई को ढेर रात 2:00 बजे मछली व्यवसाई लाडो निवासी उम्र 40 वर्ष मोहम्मद मियां की हत्या कर दी गई। मोहम्मद मीया जब देर रात अपने दरवाजे पर सोया हुआ था तभी सुपारी किलर आया और मोहम्मद मियां के पत्नी के इशारों पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी गई।
पत्नी का था अब संबंध
मोहम्मद मियां की पत्नी नूरजहां खातून का अवैध संबंध बथुआ बाजार निवास नौशाद आलम के साथ था| पूछताछ के दौरान चला कि नूरजहां खातून के पति पहले सऊदी के एक फैक्ट्री में काम करते थे| बीते पिछले 5 सालों घर पर और घर पर ही मछली का व्यापार का धंधा शुरु किया| इस बीच मृतक मोहम्मद मियां की अपनी पत्नी नूरजहां के अवैध संबंध के बारे में पता चला| पता चलने के बाद मोहम्मद मियां अपनी पत्नी को इसके बारे में लगातार विरोध करता रहा| नूरजहां के 6 बच्चे हैं| जिसमें से तीन लड़के एवं तीन लड़कियां हैं| जबकि बड़े लड़के की शादी हो चुकी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments