मुजफ्फरपुर में 42 अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

मुजफ्फरपुर में 42 अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

नियमों के साथ हो रहा था खिलवाड़

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुजफ्फरपुर जिले में फर्जी एवं अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड को सील किया गया है| जिले में कई जगह से ऐसे मामले आ चुके थे जिसमें डॉक्टर द्वारा गलत इलाज एवं ऑपरेशन किया गया हो| इसको लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए अब तक 42 अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया

photo1685183740

मुजफ्फरपुर जिले में फर्जी एवं अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड को सील किया गया है| जिले में कई जगह से ऐसे मामले आ चुके थे जिसमें डॉक्टर द्वारा गलत इलाज एवं ऑपरेशन किया गया हो| इसको लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए अब तक 42 अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया।

मुख्य जिला के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी के आदेश पर 19 लोगों की एक जांच टीम बनाई गई| इस टीम ने गांव एवं शहरों के कई जगह छापेमारी कीया| सोमवार के दिन 28 अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया एवं मंगलवार को भी अपनी कार्यवाही जारी रखते हुए फिर से 42 अल्ट्रासाउंड को सील किया गया|

मुख्य प्रभारी अधिकारी आशुतोष द्विवेदी जिले में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड जो रजिस्टर्ड है अथवा जो रजिस्टर होने के बाद भी कानून एवं नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उन पर कड़ा कदम उठाते हुए सभी को सील कर दिया गया है।

Related Posts

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम