हरियाणा में विनोद शर्मा नाम के एक डिलीवरी बॉय रहता है| उन्होंने बताया कि 6 से 7 साल पहले चंडीगढ़ आया| तभी से यहां पर डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा हूं| मैं एक विकलांग डिलीवरी बॉय हूं|
उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बाद मेरा तो दिल ही टूट गया| उन्होंने घटना 1 हफ्ते पहले के बताया| जब वह रोज की तरह है कस्टमर के घर पर सामान पहुंचाने गया| उस समय सुबह के 10:00 बज रहे थे| जैसे ही मैंने सामान लेकर उक्त कस्टमर के घर पर गया और डोर बेल बजाया| वह लड़की अभी ही नींद से उठी थी| जैसे ही दरवाजा खोला, वह मुझे देखकर बहुत जोर से चिल्लाया और अपने मां से बोला - क्या मां सुबह -- सुबह क्या दिखा दिया| यह लंगड़े की शक्ल देख ली मैंने| अब मेरा सारा दिन खराब होगा| उसी वक्त उसकी मां आई समान ली और अपनी बेटी को बिना डाटा ही चली गई|
उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है| मैं यह कम 5 सालों से कर रहा हूं| पहले तो मेरे साथ दुर्व्यवहार तक ही किया जाता है, लेकिन अब तो बात गाली - गलौज तक भी पहुंच गई| इस प्रकार के घटना होने से मेरा दिल ही टूट जाता है| इस काम में मुझे समाज का एक बहुत ही गंदा चेहरा दिखाया है| उन्होंने बताया कि कभी-कभी मैं सामान लेकर जाता हूं और कई कस्टमर को अपने कमियां के बारे में बताता हूं| बोलता हूं कि आप नीचे आकर अपना सामान रिसीव कर लीजिए तो बदले में सहानुभूति के बदले मुझे उनसे खरी-खोटी ही सुनने को मिलता है| कई बार तो मुझे यहां तक धमकी दी जा चुकी है कि मैं तुम्हारे कंपनी से शिकायत कर मैं तुम्हें निकलवा दूंगा।
आगे बात करते हैं उन्हें बताया कि इस प्रकार की मानसिकता को देखते हुए मुझे यह लगता है कि मैं तो सिर्फ अपने शरीर से विकलांग हूं, लेकिन हमारे समाज में बहुत सारे आदमी अपने स्वभाव एवं दिमागी तौर पर भी विकलांग है।
Comments