सोने की मुकुट पहनकर आनंद मोहन ने अपने विरोधियों पर किया कड़ा प्रहार - कुत्तों की नसबंदी करने निकला हूं

सोने की मुकुट पहनकर आनंद मोहन ने अपने विरोधियों पर किया कड़ा प्रहार - कुत्तों की नसबंदी करने निकला हूं

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आनंद मोहन ने इस भाषण में अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं नसबंदी के लिए निकला हूं| 14 हुई तो कुत्तों को लेने ही पड़ेगा।

photo1685262976

Read More Vivek Singh' Murder Sparked Widespread Outrage In Motihari 

आनंद मोहन जब से रिहा हुए हैं| उनके ऊपर काफी सवाल खड़े हुए| रिहा होने के बाद से ही आनंद मोहन अपने विरोधियों पर काफी आक्रमक दिखे हैं| वह हमेशा अपने विरोधियों के निशाने पर लिए रहते हैं| शुक्रवार को मोतिहारी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं किसी को छेड़ता नहीं, लड़ता नहीं| लेकिन जो मुझसे उलझता है मैं उसे कभी छोड़ता नहीं|

Read More Vivek Murder Case: Eerie Silence Pervades in Radhiya and Raghunathpur

आनंद मोहन ने इस भाषण में अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं नसबंदी के लिए निकला हूं| 14 हुई तो कुत्तों को लेने ही पड़ेगा।

Read More Vivek Thakur Murder: Police Announced Rs 25K Bounty on Jhunna Singh, issues Ultimatum to Surrender Within 48 hours

आनंद मोहन ने 23 नवंबर को पटना में एक भव्य रैली का आयोजन करने वाले हैं| इसी को लेकर पूरे बिहार में घूम - घूम कर सभी व्यक्तियों को न्योता दे रहे हैं और आवाहन कर रहे हैं कि 23 नवंबर को सबको पटना की रैली में पहुंचना है और उस रैली को सफल बनाना है|

शुक्रवार के दिन मोतिहारी के पताही में आनंद मोहन पहुंचे| आनंद मोहन के समर्थकों ने उन्हें सोने की मुकुट पहना कर स्वागत किया| पताही में आनंद मोहन समेत उनकी पत्नी एवं दोनों बेटों भी उपस्थित थे| उन्होंने बिना नाम लिए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने बोला कि मेरे साथ कोई क्या साजिश करेगा| जब मैं 17 साल की उम्र में था तभी मैंने साजिश से दोस्ती कर लिया था|

आपको बता दें कि शुक्रवार को रिहाई के बाद आनंद मोहन के समर्थकों ने फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के बैनर तले एक सभा का आयोजन किया| जहां पर उनके समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ी| उन्होंने अपने विरोधियों के रिहाई के खिलाफ बोलने वालों के जमकर भड़ास निकाला|

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER