दहेज बना फिर से श्राप, बहू को जान से मारने की कई बार कर चुके हैं कोशिशें
दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर परिजनों ने बहू एवं दो बच्चे को घर से निकाला
शादी के बाद ससुराल वालों से दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर बहु एवं दो बच्चे को घर से निकालने का मामला सामने आया है| मामला मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया के शरण टोला का है| पीड़िता सुकून नेसा द्वारा पति समेत पांच पर एफआईआर दर्ज करवाई।
पीड़िता सुकून नेसा ने पुलिस के बयान में बताया कि उनकी निकाह हाफिज अंसारी से 2013 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ| शादी के बाद उनके दो बच्चे हैं।
बीते कुछ दिनों से पति हाफिज अंसारी तथा भाई फिरोज अंसारी और लाल मोहम्मद अंसारी एवं उनके दोनों बीवी द्वारा आपस में राय - मशवरा कर दहेज में मोटरसाइकिल मांगने के लिए पीड़िता पर दबाव डाला| जब पीड़िता ने इस बारे में अपने घर वालों से बात करने के लिए मना किया तो उसके पति मोहम्मद अंसारी एवं बाकी परिजनों द्वारा उनके साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता के ससुराल वालों के द्वारा पीड़िता के साथ बहुत ही कुरुर्ता पूर्ण एवं कई बार आत्महत्या के लिए भी उकसाया। जब परिजनों को इतनी से भी मन नहीं भरा तो ससुराल वालों के द्वारा पीड़िता के ऊपर कई बार मिट्टी तेल एवं तकिए से मुंह ढक कर जान से मारने की कोशिश कीया| इतना होने के बाद भी पीड़िता घर से नहीं गई तो उनके ससुराल वाले द्वारा पीडिता के पास रखे तकरीबन 3 लाख के जेवरात छीन लिए| पीडिता और उनके दोनों बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया।
ससुराल वालों के द्वारा घर से निकालने के बाद पति अंसारी द्वारा चुपके से 25 मई को एक नाबालिग के साथ शादी किया| पीड़िता ने इसका विरोध करने के लिए घर पहुंचा तो ससुराल वालों को द्वारा मारपीट कर भगा दिया गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments