Motihari: पत्नी की विदाई नहीं होने से था नाराज;दामाद ने सास को मारी दो गोली, मौत

Motihari: पत्नी की विदाई नहीं होने से था नाराज;दामाद ने सास को मारी दो गोली, मौत

5 साल पहले अपनी मां की हत्या कर चुका है

Reported By P.K. Mishra
Updated By P.K. Mishra
On
मोतिहारी में पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज दामाद ने अपनी सास की गोली मारकर हत्या कर दी। दामाद ने रविवार को घर के बाहर खड़ी सास को दो गोली मारी। गोली सीने और कंधे में लगी जिससे उनकी मौत हो गई। घटना कुंडवा चैनपुर थाना इलाके की है

photo1685355288

Read More गोपालगंज में चाचा पर बच्ची के साथ रेप का आरोप, मां ने दर्ज कराई प्राथमीकि, आरोपी युवक गिरफ्तार

मोतिहारी में पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज दामाद ने अपनी सास की गोली मारकर हत्या कर दी। दामाद ने रविवार को घर के बाहर खड़ी सास को दो गोली मारी। गोली सीने और कंधे में लगी जिससे उनकी मौत हो गई। घटना कुंडवा चैनपुर थाना इलाके की है।

Read More मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग

बता दें कि आरोपी छोटन अपनी मां की हत्या के आरोप में भी बीते पांच साल से फरार है। बार-बार ससुरालवालों को पत्नी की विदाई की धमकी दे रहा था। मृतक महिला का नाम गायत्री है।

Read More हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन

पटाखे जैसी आवाज आई-

पत्नी छोटन की पत्नी राखी ने बताया कि वो घर के पास स्थित खेत के साथ मूंग तोड़ने गई थी। मां बोली कि तुम काम करो, मैं आगे जा रही हूं। मां खेत पार करके घर के पास खड़ी थी। इसी दौरान पटाखे जैसी आवाज आई। मैं वहां पहुंची तो देखा कि वो मेरी मां को मारकर भाग रहा था।

उधर, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि गायत्री का दामाद छोटन अपनी पत्नी की विदाई कराने आया था। इसी बात को लेकर उसकी सास से नोकझोंक हुई। छोटन को गुस्सा आया, उसने गायत्री को गोली मारी और फरार हो गया। घायल सास को ढाका रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पांच साल पहले की थी मां की हत्या

आरोपी दामाद छोटन दरभंगा के टाउन थाना के रतनोपट्टी का रहने वाला है। 29 मार्च 2018 को युवक ने अपनी मां मालती देवी की हत्या कर दी थी। टंकी में शव फेंक कर फरार हो गया था। 30 मार्च को महिला की लाश मिली थी।

लड़के की बहन ने इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपी तब से ही फरार है। हत्या के बाद से पत्नी राखी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। वह बार-बार ससुराल में जाकर पत्नी की विदाई की धमकी देता रहता था।

8 साल पहले हुई थी शादी

मृतक महिला गायत्री और राजकिशोर की दूसरी बेटी राखी की शादी साल 2015 में दरभंगा के टाउन थाना के रतनोपट्टी गांव निवासी स्व. नारायण साह के 30 साल के बेटे श्याम उर्फ छोटन से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए।

छोटन ने साल 2016 के आसपास बरगुनिया में जमीन खरीद कर अपना घर भी बनाया। टेंपो चलाकर अच्छा पैसा कमा रहा था, लेकिन इसी बीच उसकी कुछ गलत लोगों से संगत हो गई। घर में पैसे को लेकर विवाद हुआ तो 29 मार्च 2018 को अपनी मां की हत्या कर फरार हो गया था।

उधर, आरोपी के ससुर राजकिशोर साह ने करीब एक साल पहले दरभंगा जाकर एसपी से मुलाकात की थी। मां की हत्या मामले में जानकारी ली थी। उन्होंने बताया था कि दामाद उसे चार लाख की रंगदारी की मांग कर रहा है। ससुर राजकिशोर ने कुंडवा चैनपुर थाना से लेकर दरभंगा एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

इधर, मामले में कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार मौके पर पहुंचे थे। परिजनों से पूछताछ कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन
    सागर सूरज मोतिहारी : हंगामे, लाठी- डंडे और जम कर मारपीट के बीच मोतिहारी मे राजद के अतिपिछड़ा विंग
मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग
चिता से उतारकर लड़की के शव के साथ सड़क जाम: मोतिहारी में परिजनों ने हरसिद्धि अरेराज मुख्य रोड पर किया हंगामा, दहेज हत्या का आरोप
गोपालगंज में चाचा पर बच्ची के साथ रेप का आरोप, मां ने दर्ज कराई प्राथमीकि, आरोपी युवक गिरफ्तार
मोतिहारी DM-SP ने किया केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश, केसरिया महोत्सव के तैयारी का भी लिया जायजा
ग्रामीण डाक सेवक की 100 सीट पर 98 का चयन: मोतिहारी में चयनित 98 अभ्यर्थियों को 98%, सभी के एक समान अंक, नाम पता भी गलत लिखा; विभाग को दिखी गड़बड़ी
मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता दुल्हन की मौत: भाई ने कहा- रात में वीडियो कॉल पर हुई बात, सुबह मिली मौत की सूचना

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER