दारुबाज सहेली ने शराब पीने के दौरान चाकू की से हत्या
दोनों सहेली देर रात तक मजनू टीला में अपनी दोस्त के घर पर चली पार्टी में शामिल रही थी
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित मजनूं का टीला इलाके में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मंगलवार सुबह एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान रानी (35) के तौर पर की गई है। पुलिस को वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को 36 साल की आरोपी महिला सपना मिली। उसने पुलिस को पहले गुमराह करने की पूरी कोशिश की। उसने बताया कि रानी उसके कमरे में साथ में रहती थी, जब वह छत से नीचे आई तो देखा कि रानी खून से लथपथ अवस्था में पड़ी थी।
हालांकि, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी सपना टूट गई और हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शवगृह में रखवा दिया है। शुरुआती छानबीन के आधार पर पुलिस को पता चला है कि शराब पीने के बाद दोनों सहेलियों के बीच कहासुनी हो गई थी। रानी ने आरोपी महिला के पिता को गाली दी थी, जिस कारण उसने अपनी साथी को चाकू घोंप दिया।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी सपना और रानी सहेली थीं और अरुणा नगर में मकान नंबर - 68/401 में किराए के कमरे में रहती थीं। सपना शादी समारोहों में बेटर के तौर पर काम करती है। वह तलाकशुदा है और उसकी एक बेटी है। वहीं, रानी गुरुग्राम में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी।
पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब 7:00 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को 35 साल की रानी का खून से लथपथ शव मिला और सपना भी वहां मौजूद थी। उपायुक्त ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि सोमवार रात सपना और रानी अपने दोस्तों के साथ मजनू का टीला में अपनी दोस्त नेहा के घर पर रात एक बजे तक चली पार्टी में शामिल रहीं। सपना और रानी ने शराबी पी रखी थी और उनके बीच झगड़ा हो गया। पार्टी के बाद वे दोनों फ्लैट पर लौटीं और यहां आकर भी शराब पीती रहीं। इस दौरान सपना ने चाकू से रानी के सीने पर वार किया। सपना ने पुलिस को बताया कि रानी ने उसके मृत पिता को गाली दी थी, जिस कारण उसने रानी पर हमला किया। रानी को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments