पति ने प्रेमी को सौंपी अपनी पत्नी, एक माह पहले हुई थी शादी
पति ग्रामीणों के बीच पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों में सौंपने की घोषणा कर दी
जिस युवक ने सात जन्म तक साथ निभाने का वादा कर दुल्हन को घर लाया था, अब वह युवक अपनी दुल्हन किसी और के साथ विदा कर रहा है. दरअसल दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग रही थी, इसी क्रम में ग्रामीणों ने उसे देख लिया. फिर पति को खबर दी गई, पति ग्रामीणों के बीच पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों में सौंपने की घोषणा कर दी. दुल्हन को परिजनों को बुलाया गया है, परिजनों की मौजूदगी में दुल्हन को उसके प्रेमी को विदा किया जाएगा।
यह पूरा मामला पलामू के मनातू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मनातू थाना क्षेत्र के बीच किला गांव निवासी सनोज कुमार सिंह की 10 मई 2023 को शादी हुई थी । सनोज कुमार सिंह की शादी पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के तुकार्डीह के रहने वाले प्रियंका कुमारी के साथ हुई है।प्रियंका कुमारी का अपने गांव के ही जितेंद्र विश्वकर्मा नामक एक युवक के साथ 2012 से ही प्रेम संबंध था । लेकिन जाति अलग होने के कारण परिजनों ने दोनों की शादी नहीं करवाई थी ।
प्रेम संबंध की जानकारी होने के बाद प्रियंका कुमारी के परिजनों ने आनन-फानन में उसकी शादी सनोज कुमार सिंह के साथ करवा दी. लेकिन शादी के बाद भी प्रियंका अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मोबाइल से संपर्क में थी । मंगलवार को जितेंद्र प्रियंका को लेने मनातू पहुंचा था। प्रियंका जितेंद्र के साथ घर से निकल कर भाग रही थी। इसी क्रम में ग्रामीणों ने दोनों को देख पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया और पूरे मामले की जानकारी सनोज कुमार सिंह को दी गई। सनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों में सौंप दिया।
सनोज कुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी प्रियंका के परिजनों को दे दी है। फिलहाल प्रेमी और प्रेमिका एक साथ हैं। प्रियंका के परिजनों को बुलाया गया है। जिसके बाद उसे प्रेमी जितेंद्र के साथ जाएगा। विदा कर दिया परिजनों मामले की जानकारी पुलिस को भी दी है, पुलिस प्रियंका के परिजनों का इंतजार कर रही है. हालांकि लिखित रूप से पुलिस को किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है।
Comments