
पटना में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना दानापुर थानाक्षेत्र की है। जहां एक दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी वारदात की तफ्तीश में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते गुरुवार को यदुवंशी नगर निवासी राजेश पांडेय 14 वर्षीय बेटे को दोस्त घर से बुलाकर गंगा किनारे ले गये। जहां शाम को उसे चाकू गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी गोलू को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान गोलू कुमार की मौत हो गई। गोलू की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक लाख रुपये की मांग की गयी। जबकि अस्पताल में न तो चिकित्सक की पूरी व्यवस्था है और न ही नर्सेज की। इलाज में देरी और लापरवाही के कारण गोलू की मौत हो गयी ।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments