#Dowry Harassment: दहेज उत्पीड़न के कारण एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

#Dowry Harassment: दहेज उत्पीड़न के कारण एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण ससुराल बाले करते थे प्रताड़ित

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मायके वाले जहां दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं ससुराल वालों ने कहा की पारिवारिक कलह में विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

WhatsApp Image 2023-06-03 at 2.15.48 PM

बक्सर के कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वाले जहां दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं ससुराल वालों ने कहा की पारिवारिक कलह में विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी मनोज पासवान की 19 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी की शादी 20 मई 2022 को बिहिया के महथिन माई मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ कोरानसराय के भुआली पासवान के पुत्र कामेश्वर पासवान के साथ हुई थी। विवाहिता के पिता मनोज पासवान का कहना है कि बीती रात उन्हें फोन आया कि उनकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

 जब वहां पहुंचे तो जो परिस्थितियां दिखी उससे यह साफ हो गया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पुत्री के ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे नहीं देने पर विवाहिता को प्रताड़ित भी कर रहे थे। हालांकि उन्होंने इस मामले में लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है। मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER