#Bollywood: डॉन 3 में दिखेंगे रणवीर सिंह, सिंघम अगेन में भी रणवीर का इंपॉर्टेंट रोल

#Bollywood: डॉन 3 में दिखेंगे रणवीर सिंह, सिंघम अगेन में भी रणवीर का इंपॉर्टेंट रोल

रणवीर सिंह फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में नजर आ सकते है

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
जल्द ही रणवीर सिंह फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में नजर आ सकते हैं। शाहरुख खान के डॉन फ्रैंचाइजी से पीछे हटने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया है।

IMG_20230604_123042

जल्द ही रणवीर सिंह फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में नजर आ सकते हैं। शाहरुख खान के डॉन फ्रैंचाइजी से पीछे हटने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर फिल्म का प्रोमो भी शूट कर चुके हैं। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ ही प्रोमो रिलीज किया जाएगा। डॉन 3 के अलावा रणवीर सिंह के पास पाइपलाइन में कई बिग बजट फिल्में भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा में नजर आ सकते हैं। ये फिल्म 2024 की शुरुआत में देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के फाइनेंस को लेकर फिल्म वजह से लंबे समय से ठंडे बसते में थी। लेकिन, रणवीर ने फाइनेंस की बजाय फिल्म की कहानी और डायरेक्शन को ज्यादा अहमियतद  और डील साइन कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के स्टूडियो पार्टनर के लिए संजय लीला भंसाली अलग-अलग स्टूडियो से रेगुलर कांटेक्ट कर रहे हैं। हीरा मंडी की शूटिंग खत्म हो जाने की बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में रणवीर के साथ लीड एक्ट्रेस पर आलिया भट्ट भी नजर आ सकती हैं। आलिया के अलावा भंसाली ने फिल्म में डकैत क्वीन रूपमती के कैरेक्टर के लिए दो और लोगों से भी कांटेक्ट किया है।

सिंघम अगेन में होगा इंपॉर्टेंट रोल

बैजू बावरा के बाद रणवीर सिंह फरहान अख्तर की फिल्म डॉन रिबूट में भी दिखेंगे। वहीं, रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन के लिए रणवीर करीब 30-35 दिनों तक शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म में उनका रोल कैमियो से बढ़कर होने वाला है और फिल्म के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट भी है। रणवीर और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम