मामी का आपत्तिजनक वीडियो बना भांजा करता था ब्लैकमेल, आहत पूजा ने लगाया मौत को गले
एक महिला ने बीती रात फांसी लगा खुदकुशी की

एक महिला ने बीती रात फांसी लगा खुदकुशी कर ली है। मामला नगर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ले का है। मृतिका जितेंद्र साव की ( 28 ) वर्षीया पत्ती पूजा देवी है। घटना के उपरांत मायके वाले पूजा के ससुराल पहुंचे और इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
नगर थाना क्षेत्र के टिकुली पर निवासी पूजा देवी का भाई कृष्ण साव ने बताया कि उसकी बहन का सगा भांजा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पिछले 1 साल से ब्लैकमेलिंग करने का काम कर रहा था और वह धमकी देता था कि जैसा कहते हैं वैसा करते जाइए नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। 3 दिन पहले वह ननिहाल आया था। इसके बाद उसे समझा बुझा दिया गया था। जिसके उपरांत उसने इस तरह की हरकत नहीं करने की बात कही थी।
लेकिन अपने रिश्तेदार के यहां जाकर पुनः वहीं हरकत करनें लगा, इसके उपरांत उन लोगों ने युवक के रिश्तेदार के घर जाकर उसका मोबाइल ले लिया और गुस्से में 2 चार झापड़ भी धर दिया। युवक के द्वारा उनलोगों को झापड़ मारने के बदले जान से मारने की धमकी भी दी गई। उसने चैट में लिखा था कि वह अपने दोस्त से हथियार के बारे में जानकारी भी लिया है। पूजा देवी का भांजा अमित कुमार हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहता है। 3 दिन पूर्व ही वह ननिहाल आया था।
नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका के भांजे पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है । लिखित शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments