#Bihar Politics: हिन्दुओं को गाली देने के लिए आनंद मोहन को छोडा गया : अरविंद सिंह
आनंद मोहन जानबूझकर हिंदुओं को गाली दे रहे हैं

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एजेंट करार दिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को जानबूझकर छोड़ा गया है वे कभी हिंदू धर्म को गाली देंगे तो कभी हिंदुओं को गाली देंगे। ऐसे में आनंद मोहन जानबूझकर हिंदुओं को गाली दे रहे हैं। आनंद मोहन अगर हिंदुओं और भाजपा को गाली नहीं देंगे तो उन्हें फिर से जेल भेज दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आनंद मोहन ऐसे व्यक्ति हैं, जो क्षत्रिय समाज के महाराणा प्रताप को भी धोखा दे रहे हैं। एक ओर महाराणा प्रताप ने दलितों के साथ मिलकर अकबर से युद्ध किया था। दूसरी ओर आनंद मोहन हैं जो अकबर को महान बताते हैं और जयचंद तथा मान सिंह का गुणगान करते हैं।
अरविंद सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति अकबर को महान बताए वह महाराणा प्रताप का नहीं हो सकता है। दरअसल, हिंदू राष्ट्र को लेकर पूछे गए सवाल पर 'बाहुबली' नेता आनंद मोहन ने कहा था कि आज देश में जो चल रहा है, वो ठीक नहीं है। एक व्यक्ति अगर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है तो उस पर केस हो जाता है। वहीं जब कोई कहता है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो उस पर केस नहीं होता है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, वो एक गांव को ही हिंदू गांव बनाकर दिखा दें।
किस कानून से दूसरे धर्म के लोगों को वहां से हटाएंगे। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अरविंद ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का यह मतलब नहीं है कि वहां अन्य धर्मों के लोग नहीं रह सकते हैं। हिंदू राष्ट्र का मतलब है कि हिंदू मानसिकता और धर्म संस्कृति वाले वे लोग जिसमें सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन ने दलितों का जो हश्र किया उसे भगवान जानते हैं। ऐसे व्यक्ति पर कुछ भी कहना उचित नहीं है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments