
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से पुलिसकर्मी के लाइसेंसी हथियार को बरामद कर लिया है। इसके साथ पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस की खुलासे में इस मामले मे अलग रुप ले लिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की पुलिस जवान प्रदीप की चोरी गई पिस्टल और गोली को बरामद कर लिया गया है। और इस मामले में 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ की एक महिला को एक युवक के द्वारा बैंक में नौकरी लगाई गई थी। और करार किए गए वेतन 15 हजार के जगह उसे मात्र 9 हजार दिया जा रहा था। इसको लेकर महिला काफी गुस्से में थी और नौकरी लगाने वाला युवक के द्वारा काफी पैसे होने की बात कहा करता था।
लेकिन पैसा नही देता था । इसे लेकर महिला अपने प्रेमी को जानकारी दिया जहां महिला के प्रेमी अपराधियों से मिलकर युवक को लूटने का योजना बनाया था। लेकिन गलत पते पर अपराधी पहुंच गए। जहां पुलिस का जवान प्रदीप रहा करता था। और चुकी प्रदीप ने अपना आई कार्ड भी दिखाया लेकिन पिस्टल की लूट कर अपराधी फरार हो गए।
श्री मिश्रा ने बताया कि महिला अपराजिता सिंह माही पिता मुन्ना सिंह साकिन काराकाट थाना काराकाट जिला रोहतास समेत सभी अपराधियो गौरव राज पिता ललन पासवान साकिन सिटी कोर्ट महावीर पिता अरविंद राय साकिन मीतन घाट थाना खाजेकला, मुन्ना कुमार पिता कृष्णा राय साकिन दीवान मुहल्ला दुलरी घाट थाना खाजेकला, रमेश कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद ठठेरा साकिन गायघाट दक्षिणी गली थाना आलमगंज, मुकेश कुमार उर्फ मुक्कु खाजेकला, सन्नी कुमार उर्फ गोलू साकिन सोहन प्रसाद राय साकिन हमाम पर नौजरघाठ थाना खाजेकला और बच्चन पटेल पिता विश्वनाथ प्रसाद साकिन बडीघाट रानीपुर थाना मेहदीगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियो के पास से ९ एमएम का १ पिस्टल, ९ एमएम की १२ कारतूस, देशी कट्टा २, प्वाइट ३१५ का १ कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कुटी नंबर बीआर ०१ईपी ५५२७ बरामद किया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तो में मुकेश उर्फ मुक्कु के विरूद्ध बाईपास थाना में १, चौक थाना मे २ और खाजेकला थाना मे १ अपराधिक मामला दर्ज है, सन्नी कुमार उर्फ अभिषेक कुमार के विरूद्ध बाईपास और चौक मे दो संगीन मामले दर्ज है, बच्चन पटेल उर्फ बच्चन के विरूद्ध बाईपास थाना मे १ कांड दर्ज है, रमेश कुमार के विरूद्ध चौक में १कांड दर्ज है, रणधीर के विरूद्ध गोपालपुर, खाजेकला में कांड दर्ज है जबकि मुन्ना कुमार के विरूद्ध खाजेकला मे ४अपराधिक मामले दर्ज है। वही पटना पुलिस के जवान प्रदीप पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments