#Patna news: गलतफहमी में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ घटना को दिया अंजाम

#Patna news: गलतफहमी में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ घटना को दिया अंजाम

महिला समेत आठ अपराधी गिरफ्तार, पकड़े गये अपराधियों में छह के हैं आपराधिक इतिहास

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना में पिछले दिनों बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला था । अपराधियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार के घर में घूस कर उनके लाइसेंसी हथियार को गायब कर दिए थे

IMG_20230609_141840

पटना में पिछले दिनों बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला था । अपराधियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार के घर में घूस कर उनके लाइसेंसी हथियार को गायब कर दिए थे। इस घटना को बाद पुलिस कड़ी कार्रवाई के साथ इस मामले की छानबीन कर रही थी । इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बुधवार को पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान उक्त मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित आठ लोगो को गिरफ्तार किया है। 

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से पुलिसकर्मी के लाइसेंसी हथियार को बरामद कर लिया है। इसके साथ पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस की खुलासे में इस मामले मे अलग रुप ले लिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की पुलिस जवान प्रदीप की चोरी गई पिस्टल और गोली को बरामद कर लिया गया है। और इस मामले में 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ की एक महिला को एक युवक के द्वारा बैंक में नौकरी लगाई गई थी। और करार किए गए वेतन 15 हजार के जगह उसे मात्र 9 हजार दिया जा रहा था। इसको लेकर महिला काफी गुस्से में थी और नौकरी लगाने वाला युवक के द्वारा काफी पैसे होने की बात कहा करता था।
लेकिन पैसा नही देता था । इसे लेकर महिला अपने प्रेमी को जानकारी दिया जहां महिला के प्रेमी अपराधियों से मिलकर युवक को लूटने का योजना बनाया था। लेकिन गलत पते पर अपराधी पहुंच गए। जहां पुलिस का जवान प्रदीप रहा करता था। और चुकी प्रदीप ने अपना आई कार्ड भी दिखाया लेकिन पिस्टल की लूट कर अपराधी फरार हो गए। 
श्री मिश्रा ने बताया कि महिला अपराजिता सिंह माही पिता मुन्ना सिंह साकिन काराकाट थाना काराकाट जिला रोहतास समेत सभी अपराधियो गौरव राज पिता ललन पासवान साकिन सिटी कोर्ट महावीर पिता अरविंद राय साकिन मीतन घाट थाना खाजेकला, मुन्ना कुमार पिता कृष्णा राय साकिन दीवान मुहल्ला दुलरी घाट थाना खाजेकला, रमेश कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद ठठेरा साकिन गायघाट दक्षिणी गली थाना आलमगंज, मुकेश कुमार उर्फ मुक्कु खाजेकला, सन्नी कुमार उर्फ गोलू साकिन सोहन प्रसाद राय साकिन हमाम पर नौजरघाठ थाना खाजेकला और बच्चन पटेल पिता विश्वनाथ प्रसाद साकिन बडीघाट रानीपुर थाना मेहदीगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 गिरफ्तार अपराधियो के पास से ९ एमएम का १ पिस्टल, ९ एमएम की १२ कारतूस, देशी कट्टा २, प्वाइट ३१५ का १ कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कुटी नंबर बीआर ०१ईपी ५५२७ बरामद किया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तो में मुकेश उर्फ मुक्कु के विरूद्ध बाईपास थाना में १, चौक थाना मे २ और खाजेकला थाना मे १ अपराधिक मामला दर्ज है, सन्नी कुमार उर्फ अभिषेक कुमार के विरूद्ध बाईपास और चौक मे दो संगीन मामले दर्ज है, बच्चन पटेल उर्फ बच्चन के विरूद्ध बाईपास थाना मे १ कांड दर्ज है, रमेश कुमार के विरूद्ध चौक में १कांड दर्ज है, रणधीर के विरूद्ध गोपालपुर, खाजेकला में कांड दर्ज है जबकि मुन्ना कुमार के विरूद्ध खाजेकला मे ४अपराधिक मामले दर्ज है। वही पटना पुलिस के जवान प्रदीप पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम