#Kajol: काजोल ने अचानक लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, डिलीट किए सभी पुराने पोस्ट
बोलीं- जीवन के सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अचानक यह घोषणा करके अपने फैंस को चौंका दिया। हालांकि, काजोल ने इस ब्रेक की वजह नहीं बताई पर फैंस उनकी इस अनाउंसमेंट पोस्ट को देखने के बाद कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
इंस्टाग्राम से सभी पुराने पोस्ट डिलीट किए

काजोल ने इस ब्रेक के बारे में अनाउंस करते हुए लिखा, 'अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही हूं।' काजोल ने यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।' इसके साथ ही काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सभी पुरानी पोस्ट भी डिलीट कर दी।
फैंस को लगा प्रमोशनल स्टंट
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं। कईयों का मानना है कि काजोल ने ऐसा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' के प्रमोशन के लिए किया है। वहीं कुछ कयास लगा रहे हैं कि काजोल पर्सनल लाइफ में बुरे दौर से गुजर रही हैं।
काजोल की इस पोस्ट पर कई फैंस ने उनके प्रति फिक्र भी जताई है। एक यूजर ने लिखा, 'आपको बहुत सारा प्यार । ' वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'उम्मीद हैं आप ठीक हैं। वक्त लीजिए और अपना ख्याल रखिए।' काजोल की बेटी न्यासा भी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल की जाती हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments