#Muzaffarpur news: दहेज में कार के लिए विवाहिता को चलती गाड़ी से फेंका, गंभीर रूप से जख्मी

दहेज में कार के लिए ससुराल में प्रताड़ित हो रही विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने हाजीपुर रोड में चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई । एक राहगीर की मदद से उसने मायके वालों को कॉल कर घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। सदर थाना के भिखनपुरा डीह मोहल्ला निवासी पीड़िता चंदा कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है ।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि ढाई साल पहले उसकी शादी वैशाली जिले के दिघीकला पश्चिमी निवासी दीपक कुमार सिंह से सात दिसंबर 2020 को हुई थी। शादी में पिता ललन सिंह ने 21 लाख रुपये नकद, 10 लाख रुपये के गहने और पांच लाख के अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये थे। इसके बाद ससुराल वाले दहेज में कार के लिए प्रताड़ित व मारपीट करने लगे। किसी तरह मायके वालों ने उसे दो जून को ससुराल से घर लाया।
बीते सात जून को फिर से ऐसी घटना नहीं करने का वादा कर ससुराल वाले उसे विदा कराकर ले जा रहे थे। रास्ते में उसके साथ पति ने मारपीट कर चलती कार से लात मारकर नीचे फेंक दिया। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments