
बेटी के मुस्लिम युवक से निकाह करने से आहत एक परिवार ने उससे सभी तरह के रिश्ते तोड़ लिए। यहां तक कि उसे मृत मानकर पिण्डदान भी कर दिया।
रविवार को नर्मदा तट गौरी घाट क्षेत्र के सिद्ध घाट पर एकत्र गोहलपुर क्षेत्र अमखेरा नहीं रही। जीवित बेटी अनामिका का पिंडदान मौजूद लोगों की आंखें नम थीं। स्वजन का कहना था कि उनकी बेटी ने मुस्लिम समाज के युवक से निकाह किया है।
इससे उनकी न केवल छवि धूमिल हुई, बल्कि दुबे परिवार की प्रतिष्ठा को भी बड़ा आघात पहुंचा। इसलिए उन्होंने बेटी के नाम का पिंडदान कर दिया कि वह उनके लिए अब दुनिया में नहीं है। उन्होंने जीवित बेटी का पिंडदान करने के बाद मृत्युभोज भी करा दिया। इस दौरान धर्मसेना के पदाधिकारी कार्यकर्ता व युवती के परिजनों समेत अन्य उपस्थित रहे। सिद्धघाट में मौजूद अन्नपूर्णां
दुबे (युवती की मां) ने कहा कि अनामिका ने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी है। हमने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। उसके पापा सदमे में हैं। अब वह हमारे लिए मर चुकी है।
ये है मामला : अमखेरा निवासी अनामिका दुबे ( 22 ) ने कुछ माह पहले मुस्लिम युवक मोहम्मद अयाज (25) से निकाह कर लिया था। निकाह के बाद प्रीतिभोज का कार्ड इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। कार्ड में युवती का नाम उजमा फातिमा लिखा गया था। युवती के स्वजन शिकायत करने प्रशासन के पास पहुंचे तो पता चला कि बीते जनवरी में ही दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments