बेला करीब पांच घंटे तक ताबूत में रहीं. दफनाने से पहले उनके कपड़े बदलने के लिए जब ताबूत को खोला गया तो लोगों ने पाया कि बेला मोंटेया सांस ले रहीं थीं
इक्वाडोर की एक बुज़ुर्ग महिला के अंतिम संस्कार में जुटे लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब वह अपने ताबूत में सांसें ले रही थी.
बाबाहोयो कस्बे के एक अस्पताल ने 76 वर्षीय बेला मोंटेया को दिल का दौरा पड़ने के बाद मृत घोषित कर दिया गया था. बेला के मृत पाए जाने पर उनके परिजनों ने उसे एक ताबूत में रखा और अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया था. बेला करीब पांच घंटे तक ताबूत में रहीं. दफनाने से पहले उनके कपड़े बदलने के लिए जब ताबूत को खोला गया तो लोगों ने पाया कि बेला मोंटेया सांस ले रहीं थीं.
बेला के बेटे गिल्बर्ट बलबेरन ने कहा, "मां अपना बायां हाथ हिला रहीं थीं, उनकी आंखें खुली हुई थीं और वे सांस लेने की कोशिश कर रहीं थीं.
उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फ़िलहाल वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Bihar News: Motihari, Where Streets Are Thronged With Strays Baring Fangs
14 Nov 2024 18:28:01
“The victims lined up outdoors to have rabies' injections and all the injured were properly attended by doctors on
Comments