
बिहार के खगड़िया से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी तीन बेटियों और पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली. वहीं उसके दोनों बेटों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी बचाई है.
पहले से हत्या का आरोपी था शख्सः बताया जाता है कि आरोपी शख्स मुन्ना यादव हत्या के एक मामले में पहले से ही आरोपी था और काफी वक्त से फरार चल रहा था. बीती रात अपनी पत्नी से किसी बात पर उसका झगड़ा हुआ था, इसके बाद उसने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी. उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि इस शख्स के दो बेटों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचा ली.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना बुधवार तड़के सुबह करीब 3-4 बजे की है. सूचना के बाद मानसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सदर एसडीपीओ सुमित कुमार और एसपी अमितेष कुमार मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. भागलपुर से फॉरेंसिक जांच टीम बुलाई गई है. वहीं, मृतकों की पहचान आरोपी पिता मुन्ना यादव 40 साल पत्नी पूजा देवी 32 साल और बेटियां - सुमन कुमारी 18 साल, आंचल कुमारी 16 साल और रोशनी कुमारी 15 साल के रूप में हुई है.
एसपी ने बताया कैसे बची बेटों की जानः मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिस समय मुन्ना यादव इस घटना को अंजाम दे रहा था, उसके दो बेटे छत पर सो रहे थे, लेकिन पिता की करतूत देखकर दोनों वहां से भाग गए और शायद इसी वजह से उनकी जान बच गई. जांच के लिए से भागलपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई है. पूर मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.
"आरोपी मुन्ना यादव मुफस्सिल थाना के एक मामले में फरार चल रहा था. बीती रात उसने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी और खुद को भी मार डाला. हत्या की असल वजह क्या है, अभी इसका पता नहीं चल सका है. भागलपुर से एफएसएल की टीम आ रही है, जांच के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- अमितेष कुमार, एसपी, खगड़िया
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments