#Motihari News: अगले वर्ष जुलाई तक पूरा हो जाएगा बाजार समिति के नए प्रशासनिक भवन का निर्माण

#Motihari News: अगले वर्ष जुलाई तक पूरा हो जाएगा बाजार समिति के नए प्रशासनिक भवन का निर्माण

42 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा बाजार समिति परिसर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
अगले साल जुलाई महीने तक जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति राज्य स्तर पर अपने स्वरूप को लेकर जाना जाएगा| व्यापारी व यहां आनेवाले लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मंडी तैयार करने के लिए सरकार गंभीर है

WhatsApp Image 2023-06-14 at 2.28.51 PM

 

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

अगले साल जुलाई महीने तक जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति राज्य स्तर पर अपने स्वरूप को लेकर जाना जाएगा। यहां के लिए नया प्रशासनिक भवन इसी महीने बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही अन्य सुविधाएं भी बहाल हो जाएंगी। बंजरिया पंडाल के पास स्थित बाजार समिति परिसर के व्यापारी व यहां आनेवाले लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मंडी तैयार करने के लिए सरकार गंभीर है।

 करीब 42 करोड़ की योजना पर काम हो रह है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सोमवार को कृषि बाजार उत्पाद परिसर के जीर्णोद्धार, सौदर्यीकरण एवं अन्य निर्माण से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक टीम के अलावा काम करा रही एजेंसी के अभियंता भी मौजूद रहे। कार्य स्थल  का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अभियंताओं के साथ यहां होनेवाले कार्यों का प्रारूप देखा। साथ ही नक्शा व अन्य जरूरी तथ्यों पर विमर्श किया। मौके पर उपस्थित पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता ने जिलाधिकारी को बताया कि यहां संचालित की जानेवाली योजना की प्राक्कलित राशि 42 करोड़ है।

सरकार की और इस योजना के तहत कई कार्य कराया जाना है। इसके तहत बाजार समिति के सभी कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए प्रशासनिक भवन, कैंटीन, नाला, सड़क, दुकान, शौचालय परिसर के विकास कार्य, निबंधन कार्यालय एवं वेटिंग मशीन आदि लगाया जाना है। सभी स्तरों पर काम चल रहा है। कार्यों की गति ठीक है। अभियंता ने बताया कि यहां कराए जा रहे सभी कार्य जुलाई 2024 तक निर्धारित समय अवधि में पूरे कर लिए जाएंगे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अभियंताओं को कहा कि कार्य गणुवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाएं। हर हाल में इसे समय से पूरा करना सुनिश्चित कराएं।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम