#The Trial: अभिनेत्री काजोल वेव सीरीज “द ट्रायल प्यार, कानून, धोखा” से डिजिटल प्लेटफार्म पर पदार्पण कर रही है
शो में काजोल नयोनिका नाम की वकील को भूमिका में दिखेगी

पिछले साल वेब सीरीज रुद्रा द एज आफ डार्कनेस से अभिनेता अजय देवगन ने डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रखा था। अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल 14 जुलाई से डिज्नी प्लस हाटस्टार पर प्रदर्शित हो रही वेब सीरीज द ट्रायल प्यार, कानून, धोखा से डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रख रही हैं। यह शो अमेरिकी शो द गुड वाइफ का हिंदी रूपांतरण हैं।
सोमवार को मुंबई में इस कोर्टरूम ड्रामा शो का ट्रेलर जारी किया गया। इस दौरान शो के सह निर्माता अजय मी अचानक से वहां आए। अजय से पूछा गया कि बतौर निर्माता क्या उन्हें कलाकारों से कोई परेशानी हुई? तो बीच में ही काजोल ने हंसते हुए कहा 'बहुत इसके बाद अजय ने कहा, 'मुझे सिर्फ घर के कलाकार (काजोल) से समस्या हुई।
इसके अलावा शो की पूरी कास्ट शानदार है। शो में कानोत नयोनिका नाम की वकील की भूमिका में हैं। इसके बाद जय अजय से पूछा गया कि क्या काजोल घर के सारे महत्वपूर्ण निर्णय लेती है? इस पर फिर बीच में बोल पड़ी, 'इसका जवाब में दे देती हूँ कि बिल्कुल नहीं।' जबकि अजय ने इसका सीधा जवाब न देते हुए कहा, 'जिस-जिस की शादी हो चुकी है इस सवाल का जवाब वो सब दे सकते हैं। सजाय एक ही मिलेगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments