#Motihari News: जॉब कैंप में 143 युवाओं का हुआ चयन
बुधवार को जिला नियोजनालय में आयोजित जॉब कैम्प के उपस्थित अभ्यर्थी
.jpeg)
जिला नियोजनालय के सभागार में एक दिवसीय जॉब कैम्प सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया गया। इस जॉब कैम्प में दुर्वाषा आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा ने भाग लिया और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
जॉब कैम्प का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी ने किया, तत्पश्चात कंपनी के एच० आर० द्वारा जॉब संबंधित सभी सूचना दी गयी और अभ्यर्थियों के सभी सवालों का जवाब दिया गया। उक्त जॉब का कार्यस्थल पूर्बी चम्पारण बिहार होगा । इस जॉब कैम्प में 151 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें कुल 143 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में चयन किया गया।
पूर्ण रूप से चयनित अभ्यर्थियों का योगदान के पश्चात फलाफल की सूचना कंपनी द्वारा दी जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री नीलेश कुमार (यंग प्रोफेशनल), श्री कन्हैया कुमार (जिला कौशल विशेषज्ञ), श्री दिनेश कुमार, श्री विंध्याचल कुमार और श्री सुशील कुमार ( जिला कौशल प्रबंधक), श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव और जिला नियोजनालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। नोकरी / रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी एनसीएस. पोर्टल पर अपना निबंधन कराके जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले जॉब कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments