#Murder: पहले और हत्या के बाद की गूगल,  गूगल ने बयां कर दी खौफनाक हत्या, साने के फ्लैट से वरामद चार स्मार्ट फोन से खुले राज, डाटा खंगाला

#Murder: पहले और हत्या के बाद की गूगल, गूगल ने बयां कर दी खौफनाक हत्या, साने के फ्लैट से वरामद चार स्मार्ट फोन से खुले राज, डाटा खंगाला

महिला को जहर देकर मारने के तीन दिन बाद टुकड़े करना शुरू किया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
हत्या के बाद वह शव को काटने, शव को फेकने के तरीकों की तलाश, शव कब सड़ने लगता है, अंग जल्दी सड़ता है, इसे सर्च किया

WhatsApp Image 2023-06-15 at 2.54.18 PM

महाराष्ट्र के ठाणे में मीरा रोड स्थित किराये के फ्लैट में लिव इन पार्टनर के शव के टुकड़ों को रसोई में कुकर में पकाने वाले 56 वर्षीय दानव मनोज साने हत्या से पहले और बाद में गूगल पर बहुत हिला देने वाली सर्च की थीं। पुलिस अपनी जांच में अब हत्यारोपित के इंटरनेट सर्च लाग पर नजरें जमाए हुए है। मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस की साइबर सेल ने मनोज के फोन से जानकारियां खंगालनी शुरू कर दी हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इंटरनेट सर्च से परिस्थितिजन्य के साक्ष्यों को आपस में जोड़ने में मदद मिलेगी ताकि साबित हो कि वहशी हत्यारोपित ने लिवइन पार्टनर के मरने से पहले कैसे साजिश रची और मारने के बाद उसके शवों के टुकड़ों को कैसे-कैसे ठिकाने लगाया।

जांच के दौरान उसके फ्लैट से चार स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। साने ने अपनी लिवइन पार्टनर सरस्वती वैद्य को जहर देकर मारने के तीन दिन बाद टुकड़े-टुकड़े करना शुरू किया था।

हालांकि पुलिस को यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मीरा रोड के फ्लैट में पिछले तीन सालों से साथ रह रहे इस जोड़े के बीच यह नौबत क्यों आई, लेकिन साने की गूगल की घृणित सर्च हिस्ट्री देखकर जांचकर्ताओं की त्योरियां चढ़ गई हैं।

साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया कि 28 व 29 मई में साने ने कृषि में इस्ते जहरीले पेस्टीसाइड्स की मई को बोरीवली के आद स्टोर से खरीदा। सूत्रों के अनुसा तीन जून की रात को खाने  में जहर देकर मारा| पुलिस का कहना है अभी तक हत्या का जुर्म जबकि हत्या के बाद वह शव को काटने, शव को फेकने के तरीकों की तलाश, शव कब सड़ने लगता है, अंग जल्दी सड़ता है, इसे सर्च किया। हत्यारे ने गूगल पर औजार को भी सर्च किया।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम