#Bihar News: बिहार में कल हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

#Bihar News: बिहार में कल हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

रत्नेश सदा की जगह पक्की, संतोष के समाज से आते हैं जदयू विधायक, कांग्रेस व राजद से भी एक-एक के मंत्री बनाए जाने की चर्चा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार 16 जून को होगा। जदयू से रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। अब तक रत्नेश सदा के नाम पर ही सहमति की सूचना है

WhatsApp Image 2023-06-15 at 3.42.28 PM

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार 16 जून को होगा। जदयू से रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। अब तक रत्नेश सदा के नाम पर ही सहमति की सूचना है। हालांकि यह चर्चा भी है कि राजद और जदयू कोटे से भी एक-एक नेता को मंत्री पद मिल सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डा. संतोष कुमार सुमन को जदयू कोटे से मंत्री बनाया था। मंगलवार को संतोष के त्यागपत्र के बाद विकल्प के रूप में अनुसूचित जाति में मुसहर समाज से आने वाले सोनबरसा के विधायक रत्नेश सदा को उन्होंने मंत्री बनाने का निर्णय लिया है। मांझी भी उसी समाज से हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में सुरक्षित सोनबरसा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तरनी ऋषिदेव को 13466 वोट से हराकर रत्नेश सदा विधायक बने थे।

जदयू कोटे से नीतीश मंत्रिमंडल में अभी अनुसूचित जाति के दो मंत्री हैं। उनमें एक नीतीश के करीबी अशोक चौधरी है और दूसरे सुनील कुमार। संतोष की जगह रत्नेश सदा को मंत्री बनाकर नीतीश कुमार अनुसूचित जाति के बीच अपनी जगह बनाना चाहते है।  कांग्रेस कोटे से किसी सवर्ण को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा का नाम चल रहा है। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता डा. शकील अहमद खान बता रहे कि उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी नहीं है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम