शादी का झांसा दे युवती का यौन शोषण, युवक व उसके पिता को बनाया आरोपित

शादी का झांसा दे युवती का यौन शोषण, युवक व उसके पिता को बनाया आरोपित

पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज की गयी एफआईआर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आदापुर के स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखवा टोला गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती का लगातार छह वर्षो तक किया यौन शौषण किया है। यह वारदात उस समय से किया जाता रहा, जब युवती महज 17 वर्ष की एक नाबालिग किशोरी थी

WhatsApp Image 2023-06-16 at 3.19.47 PM

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

आदापुर के  स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखवा टोला गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती का लगातार छह वर्षो तक किया यौन शौषण किया है। यह वारदात उस समय से किया जाता रहा, जब युवती महज 17 वर्ष की एक नाबालिग किशोरी थी।

जब युवक पर शादी का दबाव बढ़ा तो उसने युवती के संग बनाए अंतरंग संबंधों की वीडीओ वायरल करने की धमकी देते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने स्थानीय थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करा युवक सहित उसके पिता और उसके पट्टीदार के आरोपित किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थाना क्षेत्र के शेखवा टोला गांव निवासी सुनील कुमार ने मूर्तियां पंचायत के अपने दूर की रिश्तेदार एक युवती से पढ़ाई के दौरान छह वर्ष पूर्व (वर्ष 2018 ) प्रेम करने लगा और उसे शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया। जब किशोरवय युवती से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया तथा युवक से बोली कि वह उससे शादी करने के लिए अपने पिता को उसके घर भेजे तथा लड़की के पिता से दोनों की शादी की बात करें।

युवक ने भी वैसा ही किया और उसने अपने पिता राजकुमार प्रसाद को लड़की के घर भेज दोनों की शादी पक्की करा ली। इसके बाद से दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी और वे एक साथ रक्सौल, बीरगंज (नेपाल) आने जाने लगे तथा इस दरम्यान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने।

 शादी करने में देरी के लिए लड़का पक्ष ने आनाकानी शुरू कर दिया। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket