
#Bihar Politics: नीतीश फिर से जाएंगे एनडीए में, बिहार में भाजपा के साथ बनाएंगे सरकार: मांझी
लालू और तेजस्वी विश्वास के काबिल नहीं

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के सुप्रीम जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में जाएंगे और भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे।
जीतनराम मांझी के इस बयान के बाद एक बार फिर बिहार की राजनीती में कयासों का बाजार गर्म हो गया है। जबकि भाजपा ने मांझी के बयान का समर्थन किया है और कहा है कि सियासत में कुछ भी लंबे समय तक स्थाई नहीं होती है| हालांकि फिलहाल नीतीश के लिए एनडीए के सभी दरबाजे बंद हो चुके हैं लेकिन आगे भविष्य में क्या होगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
तेजस्वी विश्वास के काबिल नहीं
मांझी को भाजपा का एजेंट बताने पर एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा है कि न तो नीतीश भरोसे के लायक हैं और ना ही लालू और तेजस्वी विश्वास के काबिल हैं। नीतीश जब खुद किसी के लिए भरोसेमंद होंगे तब ही कोई और उन पर भरोसा कर सकेगा। जब खुद भी अविश्वनीय होंगे तो उनका दिमाग हमेशा अविश्वास में घिरा रहेगा। जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है वह किसी पर विश्वास नहीं कर सकता है।
नीतीश का संबंध किसी से भी लंबा नहीं चलता
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जितना दिन जीतन राम मांझी के साथ रहे उससे अधिक दिन तक भाजपा के साथ रहे हैं। अगर कोई यह कहे कि नीतीश भाजपा के एजेंट के रूप में लोगों को बरगला रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं हो जाता है कि वे विपक्षी दलों को बरगला रहे हैं। नीतीश कुमार का संबंध किसी से भी लंबा नहीं चलता है। लालू प्रसाद कहते थे कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है, आज वह साबित हो गया है। नीतीश कुमार को इस तरह की हल्की बात नहीं करनी चाहिए।
नीतीश के सभी दरवाजे बंद हो चुके है
जीतन राम मांझी के यह कहने पर कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे, इस पर नवल किशोर ने कहा कि जीतन राम मांझी नीतीश के करीब रहे हैं, अगर वे कह रहे हैं तो ठीक ही कह रहे होंगे लेकिन फिलहाल एनडीए के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद हो चुके हैं। नवल किशोर यादव ने कहा राजनीति में कोई बात लंबे समय तक स्थाई नहीं होती है, आगे भविष्य में क्या होगा अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन फिलहाल नीतीश के लिए सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments