#Father kill son: शराबी पिता पर डेढ़ महीने की बच्ची की हत्या का लगा आरोप
पत्नी ने पति पर लगाया आरोप

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक बहूत ही ह्रीदय द्रवित करने वाला मामला सामने में आया है कि शराबी पिता ने शराब के नशे में धुत होकर अपने ही डेढ़ माह की बच्ची की हत्या कर घर के अंदर गड्ढे में गाड़ने की कोशिश की।
पत्नी ने पति पर लगाया आरोप
हत्या की इस मामले का उजागर करते हुए और अपने पति पर आरोप लगाते हुए सुखी हांसदा ने कहा कि मेरे पति सोम टूड्डू ने मेरे डेढ़ महीने की बच्ची को मार दिया और घर में ही गड्ढा खोदकर दफन करने की कोशिश की। सुखी हांसदा का कहना है कि उसका पति सोम उससे मार पीट करने लगा तब वह डरकर पड़ोसी के यहां जाकर छुप गई।
मौके पर मौजूद युवक ने भी बताया कि सोम टूड्डू शराब का सेवन करता है और शराब के नशे में अपनी बच्ची को मार डाला। सूचना मिलते ही मौके पर पौआखाली पुलिस पहुंची और मृत बच्ची और आरोपी पिता को थाना ले आई।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही
पौआखाली प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आपसी विवाद के कारण घटना घटी है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच उपरांत ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments