शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बने दीपिका
बच्चे की हुई प्री-मेच्योर डिलिवरी, शोएब बोले- घबराने की कोई बात नहीं

'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। दीपिका ने 21 जून को एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद शोएब और दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी। स्टोरी शेयर करते हुए शोएब ने लिखा- 'अलहमदुलिल्लाह, आज सुबह 21 जून को हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है। यह प्रीमेच्योर डिलिवरी है। हालांकि, कोई घबराने वाली बात नहीं है। आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है।'
इससे पहले 20 जून यानी कल शोएब ने अपना जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद एक्टर के घर के किलकारी गूंजी है। इस के साथ शादी के 5 साल बाद कपल नन्हा मेहमान आया है।
22 जनवरी को कपल ने की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
दीपिका - शोएब ने 22 जनवरी को सोशल मीडिया पोस्ट से प्रग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी । शोएब ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आभार, खुशी, उत्साह और घबराहट के साथ हम आप सभी से ये खबर साझा कर रहे हैं। ये हमारी लाइफ का खूबसूरत पल है। हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। जल्द ही हम पेरेंट्स बनने वाले हैं। आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है हमारे नन्हें मेहमान के लिए।'
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments