#Mob linching in Sitamarhi: सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग; भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

#Mob linching in Sitamarhi: सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग; भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

घर में घुस कर चोरी करने का लगाया आरोप, गृहस्वामी समेत तीन गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सीतामढ़ी के पुनौरा में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है । पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में एक चोर को ग्रामीणों को भीड़ पीट-पीटकर मार डाला। लोगों का कहना है कि उसे रंगे हाथ एक घर में चोरी करते पकड़ा गया था

WhatsApp Image 2023-06-23 at 3.54.02 PM

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

सीतामढ़ी के पुनौरा में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है । पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में एक चोर को ग्रामीणों को भीड़ पीट-पीटकर मार डाला। लोगों का कहना है कि उसे रंगे हाथ एक घर में चोरी करते पकड़ा गया था। चोर-चोर का शोर सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चोर के साथ जमकर मारपीट की। लोगों ने हाथ, लात तो दूर लाठी-डंडों समेत जिसको जो मिला उससे पिटाई की गई।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की रात युवक को खैरवा गांव निवासी हरेंद्र पंडित के घर से रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा गया। लोगों को जुटता देखकर वह भागने लगा। इसके बाद ग्रामीणों की शंका को बल मिल गया और लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान अंधेरे में जिसके हाथ में जो मिला उसी से युवक को पीटने लगे। मौत हो जाने के बाद भी कुछ लोग उसे पीटते नजर आए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया।

मृतक की पहचान खैरवा गांव निवासी शंकर पासवान के 26 वर्षीय पुत्र राम विश्वास पासवान के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गृहस्वामी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सजा देने के लिए कानून है तो फिर लोगों को इतना हिंसक होने की जरूरत नहीं थी ।

घटना को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान चोर की पिटाई के क्रम में मौत हो गई है। मामले में तीन लोगो की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ जारी है। पुलिस जांच में जुटी है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket