
सीतामढ़ी के पुनौरा में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है । पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में एक चोर को ग्रामीणों को भीड़ पीट-पीटकर मार डाला। लोगों का कहना है कि उसे रंगे हाथ एक घर में चोरी करते पकड़ा गया था। चोर-चोर का शोर सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चोर के साथ जमकर मारपीट की। लोगों ने हाथ, लात तो दूर लाठी-डंडों समेत जिसको जो मिला उससे पिटाई की गई।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की रात युवक को खैरवा गांव निवासी हरेंद्र पंडित के घर से रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा गया। लोगों को जुटता देखकर वह भागने लगा। इसके बाद ग्रामीणों की शंका को बल मिल गया और लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान अंधेरे में जिसके हाथ में जो मिला उसी से युवक को पीटने लगे। मौत हो जाने के बाद भी कुछ लोग उसे पीटते नजर आए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया।
मृतक की पहचान खैरवा गांव निवासी शंकर पासवान के 26 वर्षीय पुत्र राम विश्वास पासवान के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गृहस्वामी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सजा देने के लिए कानून है तो फिर लोगों को इतना हिंसक होने की जरूरत नहीं थी ।
घटना को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान चोर की पिटाई के क्रम में मौत हो गई है। मामले में तीन लोगो की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ जारी है। पुलिस जांच में जुटी है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments