पताही मनरेगा मे भी घोटाला : घोटाले के आरोपियों की धमकी- खबर छप गई तो अंजाम बुरा होगा

पताही मनरेगा मे भी घोटाला : घोटाले के आरोपियों की धमकी- खबर छप गई तो अंजाम बुरा होगा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पताही मे मनरेगा के 5 लाख 84 हजार की योजना में फर्जी अटेंडेंस बनाकर तकरीबन 2 लाख की निकासी कर राशि का बंदरबांट करने का मामला प्रकाश मे आया है|

IMG-20230611-WA0174

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

अभिराम कुमार

पताही : पताही मे मनरेगा के लाख 84 हजार की योजना में फर्जी अटेंडेंस बनाकर तकरीबन लाख की निकासी कर राशि का बंदरबांट करने का मामला  प्रकाश मे आया है| 

 

घोटाले की पोल तब खुली जब एनएमएमएस पर अपलोड की गई तस्वीरों का अवलोकन किया गया और पाया गया कि गंभीर फर्जीवाड़े के माध्यम से योजना की राशि का बंदरबाँट किया गया है|

 

योजना के संबंध में पंचायत रोजगार सेवक से पूछे जाने पर पंचायत समिति सदस्य पुत्र के द्वारा फोन करके खबर छापने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई|

 

आरोपों पर अगर भरोसा करें तो मामला पताही प्रखंड क्षेत्र के परसौनी कपूर पंचायत स्थित क्षेत्र संख्या के पंचायत समिति सदस्य पति उपेंद्र यादव एवं पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक बसंत झा के द्वारा सरकार के नियमावली और आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए यह कारनामा कर दिखाया गया है|

 

आरोप है कि क्षेत्र संख्या-के पंचायत समिति सदस्य पति उपेंद्र यादव एवं पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक बसंत झा के मिलीभगत से मनरेगा योजना के तहत लाख 84 हजार की लागत से परसौनी कपूर पंचायत स्थिति पुल ढाला से लेकर राजेंद्र महतो के खेत तक पथ निर्माण कार्य कराया गया |

उक्त योजना का वर्क कोड 0513016/RC/20565236 है। उक्त योजना में पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत समिति सदस्य पति के मिलीभगत से तकरीबन लाख रुपये का निकासी कर बंदरबांट कर लिया गया है, जिसकी पोल एनएमएमएस पर की गई अपलोड तस्वीर से खुलासा हुआ है| एनएमएमएस पर अपलोड की गई तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है कि किसी दूसरे मोबाइल से पूर्व के खींची हुई फोटो की एनएमएमएस पर अपलोड कर अटेंडेंस बनाकर पैसे का उठाव कर लिया गया है|

 

इतना ही नहीं दूसरी योजना परसौनी कपूर वार्ड नंबर स्थित राम जानकी मंदिर के बगल में मिट्टी भराई कार्य का है| जिसका वर्क कोड 0513016/LD/20394824 है| जिसकी एनएमएमएस ऑनलाइन तस्वीर खींचकर अटेंडेंस बनाया गया था| आश्चर्य तो तब हुआ जब धरातल पर पहुंचकर देखा गया तो वहां नहीं कोई लेबर काम कर रहे थे और ना ही मिट्टी का कोई ताजा काम हुआ था| लेकिन पंचायत समिति सदस्य पति एवं पंचायत रोजगार सेवक के मिलीभगत से एनएमएमएस पर फर्जी तरीके से तस्वीर अपलोड कर ऑनलाइन 31 लेवर का अटेंडेंस बनाया गया था| लेकिन उक्त योजना में एनएमएमएस पर जो तस्वीर अपलोड की गई थी उस तस्वीर में महज से लेवर दिखाई दे रहे है। जब वहां के ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो राम जानकी मंदिर के अगल बगल के ग्रामीणों ने बताया कि यहां साल के अंदर में इस मंदिर के प्रांगण में एक कुदाल भी मिट्टी नहीं रखा गया है|

 लेकिन पंचायत समिति सदस्य पति उपेंद्र यादव एवं पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक वसंत झा के मिलीभगत से एनएमएमएस पर कहीं और की तस्वीर फर्जी तरीके से अपलोड कर अटेंडेंस बनाकर पैसे का उठाव कर बंदरबांट कर लिया जाता है| वही इस संबंध में पंचायत रोजगार सेवक बसंत झा संपर्क की गई उनके द्वारा वही घिसी पिटी जवाब उक्त योजना को जीरो कर बंद कर दिया जाएगा|  जिसके बाद पंचायत समिति सदस्य पुत्र सुबोध कुमार के द्वारा कॉल करके धमकी दिया गया कि अगर खबर छप जाएगी तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। वहीं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि कंसल्ट पार्टी से लिखित में शो कॉज मांगा जाएगा। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket