गया जिला के टिकारी में स्टेज शो करने के बाद मुंगेर की 21 वर्षीय ब्यूटी मेहता की किस्मत पलट गई। वो सोशल मीडिया पर फेमस हो गईं। सिर्फ एक पोस्ट पर सात दिन में 27 मिलियन व्यूज मिले हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलो करने वालों की संख्या बढ़ी है। इतनी पब्लिसिटी के बाद ब्यूटी को भोजपुरी फिल्म और एल्बम में काम करने के लिए ऑफर आने लगे हैं। मुंगेर की बेटी ब्यूटी मेहता जल्द ही खेसारी लाल के साथ भोजपुरी पर्दे पर नजर आएंगी।
बचपन से ही डांस पसंद
ब्यूटी मेहता कैलाश मेहता की बेटी हैं, जिनका घर मुंगेर मुख्यालय से 20 किमी दूर हेमजापुर गांव में है। ब्यूटी ने कहा कि बचपन से इन्हें डांस करना काफी पसंद था। घर में छोटे से मोबाइल पर गाना बजा कर डांस किया करतीं थीं। आस-पड़ोस के लोगों से ताना भी मिलता था, लेकिन दूसरों की बातों को नजर अंदाज कर डांस करती रहीं । ब्यूटी मेहता की दो बहनें हैं और एक भाई ।
घर वालों ने काफी सपोर्ट किया
ब्यूटी को डांस सिखाने में घर वालों ने काफी सपोर्ट किया। पैसे के अभाव में ब्यूटी छोटे-मोटे ऑरकेस्ट्रा में स्टेज पर डांस करतीं थीं। उन्होंने कहा स्टेज शो के लिए गया जिला के टिकारी गांव गए थे। जहां पवन सिंह का गाना "पियर फराक बाली" पर स्टेज शो किया था। वहीं, इनके देसी स्टाइल साड़ी पहनकर बिंदास अंदाज में डांस करना और आंखों का एक्सप्रेशन लोगों को खूब पसंद आया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
बच्चों के लिए डांस क्लास खोलेंगी
ब्यूटी ने कहा कि उसे बचपन से ही डांस का बहुत पसंद है। लॉकडाउन में जब आर्थिक तंगी थी तब सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती थी। उसके बाद कई ऑर्केस्ट्रा में डांस किया। कहा कि समाज ने तो हमेशा ही ताना दिया कि ऑर्केस्ट्रा में डांस करती है। पर परिवार ने समाज के बातों पर ध्यान नहीं दिया। जिस वजह से आज वो इस मुकाम पर है। वायरल गर्ल ने कहा कि जो लोग भोजपुरी इंडस्ट्रीज को गलत समझते हैं वैसा नहीं है। अब आगे सपना है कि अपना डांस क्लास खोले, बच्चों को डांस की ट्रेनिंग दें। ब्यूटी मेहता ने कहा कि आज उसकी छोटी बहन और भाई भी भोजपुरी इंडस्ट्रीज में है ।
Comments