मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम में मोतिहारी के रिपू सिंह ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के माध्यम से मंगलवार देश भर के दस लाख से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओ से वर्चुअली संवाद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की शंखनाद कर दी।
इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी के इतिहास में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनके सवाल का जवाब भी दिए। इस दौरान उनसे मोतिहारी जिले के पटपड़िया गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता रिपु सिंह ने भी सवाल किया और पूछा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाएं?
इन सवालों का जवाब देते पीएम मोदी ने कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता अपना दायित्व समझकर इसे लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी गांव के लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें।
पीएम मोदी ने कहा कि नमो ऐप के जरिए लोगों को जोड़ें और सरकार के लाभकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दें। मोतिहारी के रिपु सिंह के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विधायक और सांसद के साथ आमलोगों के साथ भी जुड़ें और लोगों से चर्चा कर योजनाओं की जानकारी दें। पहले तो भाजपा कार्यकर्ताओं योजनाओं का अध्ययन करें और फिर योजनाओं की बारीकियां भी आमजन को बताएं। लोगों को अभी मिलने वाली सुविधा और उस सुविधा के पहले मिलने में होने वाली दिक्कतों के बारे में याद दिलाना चाहिए ताकि लोगों को गंभीरता से विषयों की जानकारी हो।पीएम मोदी ने नल से जल योजना के बारे में बताते कहा कि 9 करोड़ नये घरों में नल से जल पहुंचाने की योजना अभी तक पूरी की गई है। पहले मध्यप्रदेश के कुछ गांवों में पानी ना होने के कारण लड़कियों की शादी वहां पर उनके पिता नहीं करते थे लेकिन इस योजना के शुरू होने से फिर से लोगो जीवन सामान्य हो रहा है।उल्लेखनीय इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिले सभी प्रखंड मुख्यालय पर भी किया गया।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments