#Motihari News: मोतिहारी में बाइक ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर, पिता की मौत
युवक सदर अस्पताल में भर्ती; रोड क्रॉस करने के दौरान हादसा

मोतिहारी में बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे पिता की मौत हो गई। वहीं, पुत्र घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना मंगलवार की रात छतौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 बड़ा बदियारपुर रहमानी हॉस्पिटल के पास की है। छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर निवासी 45 वर्षीय रहमत मिया सामान लेकर सड़क उस पार से इस पार अपने घर आ रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे रहमत मियां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
मृतक रहमत घर का अकेला कमाने वाला था। कपड़ा धोकर घर का खर्च चलाता था। उसके छह बेटा और दो बेटी हैं। दोनों बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटे की भी शादी हो गई है। वहीं, पांच बच्चे अभी छोटे हैं।
छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि सूचना मिली कि बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक को बाइक के साथ थाना लेकर आए हैं।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments