#Chhapra News: पटना से GF के पास छपरा गया युवक... चाकू मारकर हत्या

#Chhapra News: पटना से GF के पास छपरा गया युवक... चाकू मारकर हत्या

24 घंटे से पुलिस को भ्रमित कर रही प्रेमिका... दोस्त और BF से भी पूछताछ

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
छपरा में मंगलवार की अहले सुबह युवक की चाकू गोदकर हत्या हुई थी। करीब 24 घंटे बाद भी वारदात के दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली हैं

IMG_20230628_135206

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

छपरा में मंगलवार की अहले सुबह युवक की चाकू गोदकर हत्या हुई थी। करीब 24 घंटे बाद भी वारदात के दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली हैं। मंगलवार की देर रात शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा। पुलिस ने कल शाम को ही दो लड़कियां और एक लड़के को हिरासत में लिया था। उनसे बुधवार को भी पूछताछ की जा रही है। तीनों मिलकर पुलिस को घुमा रहे हैं।

इधर, दिल्ली से पहुंचे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जाहिर कर रही है। शक के आधार पर लिव-इन रिलेशन में रहने वाली मृतक युवक की गर्लफ्रेंड, एक अन्य लड़का और लड़की को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही। पकड़ी गई लड़कियां और लड़का पुलिस को पूरे दिन भ्रमित करते रहे।

IMG_20230628_135221

गर्लफ्रेंड पुलिस से लगातार झूठ बोलती रही

मृतक युवक की गर्लफ्रेंड पुलिस से लगातार झूठ बोलती रही। हालांकि पुलिसिया जांच में लड़की के कमरे से लड़के का सामान बरामद होने के बाद साथ रहने की बात स्वीकार की है। साथ ही पकड़ी गई दूसरी लड़की जिस लड़के को बगल के कमरे में भाई बनाकर रह रही थी, वह भी उसका बॉयफ्रेंड निकला। सबसे बड़ी यह बात सामने आई है कि पकड़े गए लड़का, लड़की के घर से अभी तक कोई परिजन पुलिस के पास नहीं आए हैं। मामले में जीआरपी, आरपीएफ और लोकल पुलिस जांच को लेकर हलकान रही।

SSC की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर जा रहा था कृष्ण

जीआरपी ने जब जांच शुरू की तो स्टेशन से एक किमी दूर मोहना चौक इलाके में किराए के कमरे में रहनेवाली 2 लड़कियां सामने आईं। उन्होंने कहा कि वो सोमवार की रात ही उनके यहां आया था। मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहा था। देर रात को स्टेशन पर किसी ने उसके साथ लूटपाट की। उसने हमें कॉल कर इसकी जानकारी दी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket