#Motihari News: मोतिहारी कारा मे महिला कक्षपाल किरण कुमारी की मौत में यूडी ने दर्ज किया केस

#Motihari News: मोतिहारी कारा मे महिला कक्षपाल किरण कुमारी की मौत में यूडी ने दर्ज किया केस

फोन का सीडीआर निकालने में जुटी है पुलिस

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी केंद्रीय कारा की महिला कक्षपाल किरण कुमारी की मौत मामले में नगर पुलिस ने आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है

मोतिहारी केंद्रीय कारा की महिला कक्षपाल किरण कुमारी की मौत मामले में नगर पुलिस ने आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है। कक्षपाल की मौत मामले में उसके भाई सिवान जिला के दोनों थाना क्षेत्र के मंछा गांव निवासी लालू यादव ने आवेदन दिया है।

11 बजे मिली सूचना 

कहा है कि उसकी छोटी बहन किरण कुमारी मोतिहारी सेंट्रल जेल में महिला कक्षपाल के पद पर तैनात थी। बुधवार की सुबह 11 बजे सूचना मिली थी कि उसकी बहन की मौत हो गई है।

भाई ने मौत को संदेहास्पद बताया
 जब वह पहुंचा तो देखा की उसकी बहन के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था तथा उसका शव फंदे से लटका था एवं दोनों घुटना जमीन से सटा हुआ था। उसने महिला कक्षपाल की मौत संदेहास्पद बताया है। 

Police हर बिंदुओं पर कर रही जांच 
महिला कक्षपाल की मौत के बाद नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कक्षपाल का मोबाइल जब्त कर लिया था। फिलहाल पुलिस उसके मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला कक्षपाल किरण कुमारी के मोबाइल से बुधवार को किससे किससे बात हुई थी। साथ ही किरण ने आखिरी कॉल किसे किया था। इसके अलावा पुलिस प्रेमप्रसंग के बिंदु पर भी जांच कर रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket