#Motihari Rape: पड़ोस के हवसी मामा ने बनाया बच्ची के साथ अप्राकृतिक संबंध
मोतिहारी जिला के अरेराज प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से मानवता को सरमसार करने वाली घटना सामने आई हैं
मोतिहारी जिला के अरेराज प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से मानवता को सरमसार करने वाली घटना सामने आई हैं। जहा एक नाबालिग दिव्यांग से अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित की मां ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भेलानारी गांव से आरोपी राजेश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Police का बयान
थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि दिव्यांग नाबालिग बच्चा 23 जून को बारात में शामिल होने भेलानारी गांव में गया था।जहा पर बारात को आने में देरी हो रही थी, जिसके कारण बारात में देरी होने पर अपने नाना के घर चला गया। नाना घर पर नहीं थे। ऐसे में पड़ोस के मामा के यहां उक्त बच्चा रात में ठहर गया। जब घर पहूचने के बाद हवसी मामा ने पाया की यह मौका उसके लिए सही है। जहां मौके का नाजायज फायदा उठा कर 3 बच्चे के पिता के द्वारा नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया।
मां ने किया FIR
बच्चे के द्वारा घटना की जानकारी परिजन को गुरुवार को दी गई है। जिसके बाद पीडित की मां ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments