#Bihar Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर नितीश कुमार ने पार्टी विधायकों से लिया फीडबैक
लोकसभा चुनाव लिया पार्टी विधायकों से वन-टू-वन की बात

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए नितीश कुमार ने सभी कार्यकर्त्ता को तैयारियों में लग जाने को कहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने विधायकों से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। नीतीश कुमार सामूहिक रूप से नहीं, बल्कि विधायकों से वन-टू-वन बातचीत कर रहे हैं।
बैठक में नितीश ने सभी से एक एक कर के सभी कार्यकर्ताओं से बात किया| नीतीश पार्टी विधायकों से उनके क्षेत्र की समस्याओं को जान और समझ रहे हैं। साथ ही पार्टी की किस चेत्र में क्या स्थिति है और किस स्तर पर कम कर के संगठन को मजबूत बनाए जाने की जरूरत है, इसका भी फीडबैक ले रहे हैं। बैठक के दौरान कुमार जी ने अपने अपने छेत्र के समस्या को बारीकी से देखने और समझने के लिये भी बोला है| ताकि ग्राउंड लेवल पर भी पार्टी मजबूत को सके|
सीएम आवास के बाहर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार मीडिया से बात करने के दौरान बताया की सीएम विधायकों से कई अहम मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विधायकों से मुलाकात में उनके क्षेत्र की समस्याओं आदि को लेकर बातचीत कर रहे हैं और मिल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नीतीश सरकार पर महागठबंधन में शामिल पार्टी भाकपा-माले ने कई बार सवाल उठाए हैं। पार्टी का आरोप रहा है कि सरकार भाजपा से अलग हो गई लेकिन अफसरों के कामकाज का तरीका नहीं बदला है। वे भाजपा वाले मोड में काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी जब महागठबंधन में थे तब उन्होंने आरोप लगाया था कि अफसर जनप्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments