
अवैध संबंध छिपाने के लिए मौसी ने किया बच्चे का किडनैप, हत्या की थी साजिश
पिता ने शादीशुदा प्रेमी को पीटा.. मौसी ने बेटी को उठाया
समस्तीपुर में एक बहन ने अपनी बहन की 10 साल की बेटी का अगवाह किया। मैसी और उनके प्रेमी का प्लान बच्ची को मार डालने की भी थी। मौसी ने अपने प्रेमी के मार पीट के बदला लेने के लिए इस घटना को अपनी प्रेमी के साथ मिल कर अंजाम दिया।
बच्ची के पिता ने किया विरोध

दरअसल आरोपी महिला शादीशुदा है। उसका पड़ोसी के साथ अवैध संबंध है, जिसका बच्ची के पिता ने विरोध किया था। उसने प्रेमी की पिटाई भी की थी, जिसका बदला दोनों आरोपी लेना चाहते थे।
किडनैपिंग के बाद दोनो आरोपियों ने बच्ची को अलग-अलग स्थान पर रख रहे थे। ताकि पोलिस उन तक न पहुंच सके। पुलिस की तत्परता से बच्ची को अपहरण के तीन दिन में सकुशल बरामद कर लिया गया।
यह घटना समिस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव का है, जहां 26 जून की शाम बच्ची का अपहरण हुआ था। पुलिस ने गुरुवार की देर रात बच्ची को मुसरीघरारी थाना इलाके से एक खेत से बरामद किया। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पिता ने अवैध संबंध का विरोध किया था
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी कुंवर पासवान की पत्नी रूबी देवी और सुवालाल राय के पुत्र सुरेन्द्र राय के रूप में हुई है। रूबी रिश्ते में बच्ची की मौसी लगती है। दोनों का घर वारिसनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में आस पास है।
रूबी शादीशुदा है और उसका सुरेन्द्र कुमार से अवैध संबंध था। पिछले कई सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। रूबी के बहनोई को जब इस अवैध संबंध के बारे में करी हुई तो वह उसका विरोध करने लगे। बच्ची के पिता को पता था कि सुरेन्द्र उसकी मौसी के घर अक्सर अकेले में आता जाता है। उन्होंने आरोपी प्रेमी सुरेंद्र राय के साथ मारपीट भी की थी, यहीं से शुरू हुई अपहरण और हत्या की साजिश
मैसी चप्पल खरीदने के बहाने बच्ची को घर से ले गई थी
अपहरण हुए बच्ची के पिता के द्वारा पिटाई से आहत सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका रूबी के साथ मिलकर इस अपमान और संबंधों को छिपाने की साजिश रची। दोनों ने मिलकर बच्ची के अपहरण का प्लान बनाया। प्रेमी सुरेन्द्र के कहने पर रूबी 26 जून को नाबालिग के घर गई।
आरोपी मौसी ने घर वालो से कहा कि वो बच्ची को नया चप्पल दिलाने के लिए बाजार लेकर जा रही है। इसके बाद शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी। इसके बाद बच्ची के दादा उपेंद्र पासवान ने वारिसनगर में थाना में रूबी पर शक जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और तीन दिन बाद बच्ची को रुबी और सुरेन्द्र के साथ मुसरीघरारी थाना इलाके से बरामद कर लिया।
एसपी ने किया खुलसा
एसपी विनय तिवारी ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अवैध संबंध को छिपाने के लिए रुबी ने अपने प्रेमी सुरेन्द्र के साथ मिलकर बच्ची का अपहरण किया। दोनों की साजिश थी कि बच्ची की हत्या कर दी जाए। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया और मामले में शामिल प्रेमी-प्रेमिका को अरेस्ट कर लिया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments