#Motihari News: युवक से थूक चटवाने के आरोपित पूर्व मुखिया के घर हमला मामले में मोतिहारी में 26 नामजद, 200 अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी
थूक चटा युवक की पिटाई के बाद पूर्व मुखिया के घर पर हुआ था हमला
मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को थूक चटाकर पीटा गया था। फिर उसके बाल भी मुड़वा दिए गए थे। जिसका वीडियो सामने आने के बाद एक जाति विशेष के लोगों ने आरोपी पिपरा थाना क्षेत्र के सागर पंचायत के पूर्व मुखिया सीबी सिंह के फार्म हाउस, ईंट फैक्ट्री और घर पर 30 जून को तोड़फोड़ की। मामले में पिपरा थाने में आवेदन देकर 26 नामजद और 200 से अधिक अज्ञातों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पूर्व मुखिया के भाई इंदु भूषण सिंह की पत्नी के द्वरा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि हम लोग घर में थे, इसी दौरान हमला हो गया। किसी तरह हमलोगों ने अपनी जान बचाई।
एसपी ने दो थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
पूर्व मुखिया सीबी सिंह के फार्म हाउस, ईंट फैक्ट्री और घर पर 30 जून को तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके आधार पर मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने दो थानों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि फुटेज में दिखने वाले सभी को चिह्नित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। मालूम हो कि 27 जून को युवक को थूक चटाकर मारा गया था। जिसका वीडियो 28 जून को सबके सामने आया। जिसके बाद 30 जून को पूर्व मुखिया के घर पर एक जाती विशेष के द्वरा हमला कर दिया गया। एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा जगह जहग छापेमारी की जा रही है। जिसमे अब तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments