#Morihari News: शिक्षा विभाग (भाग1): मोतिहारी डायट को मिली प्रशिक्षण के लिए एक करोड़ की राशि, कमिशन के लिए कुकुर- झोंझ शुरू, आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू

#Morihari News: शिक्षा विभाग (भाग1): मोतिहारी डायट को मिली प्रशिक्षण के लिए एक करोड़ की राशि, कमिशन के लिए कुकुर- झोंझ शुरू, आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू

शिक्षा विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार अब डायट जैसी संस्थाओं को भी चपेटे मे ले लिया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
शिक्षा विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार अब डायट जैसी संस्थाओं को भी चपेटे मे ले लिया है | डायट का काम शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है | वर्तमान मे तकरीबन एक करोड़ की राशि मोतिहारी डायट को मिली है, जिससे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के दौरान सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध करवानी है


सागर सूरज

मोतिहारी : शिक्षा विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार अब डायट जैसी संस्थाओं को भी चपेटे मे ले लिया है | डायट का काम शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है | वर्तमान मे तकरीबन एक करोड़ की राशि मोतिहारी डायट को मिली है, जिससे शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के दौरान सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध करवानी है | इसी राशि की बंदरबाँट के आरोप संस्था के प्रिन्सपल डॉ चंद्रमौली त्रिपाठी और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का टेन्डर लेने वाले विजय कुमार उर्फ टिनकु वर्मा पर लगाए गए है |

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को लिखे पत्र मे डायट के एक प्रोफेसर संजय कुमार ने प्रिन्सपल श्री त्रिपाठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के वेनडर विजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि संस्था मे घोटाले का विरोध करने वाले प्रोफेसर्स एवं अन्य लोगों को टेंडर धारक विजय कुमार एवं उनके गुंडे बेइज्जत कर रहे है | प्रिन्सपल के उकसावे पर विजय कुमार ने कहा कि डायट मे मेरा प्रवेश हो चुका है, कोई भी प्रोफेसर अगर मुंह  खोल तो सबको लाठी से पिटेगा |

   आरोप है कि बिना टेन्डर निकाले प्रशिक्षण कार्यों की जिम्मेवारी वेनडर विजय कुमार को दे दी गई | जबकि विजय कुमार पर डायट के शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप है | विजय कुमार और प्रिन्सपल श्री त्रिपाठी के बीच ऐसा साँठ -गांठ है की दुबारा भी यह कथित टेन्डर विजय कुमार को ही दे दी गई है वो भी बिना टेंडर निकले  |

प्रोफेसर संजय कुमार के साथ दुर्व्यवहार मामले का वीडियो जब एक अन्य प्रोफेसर नईम अंसारी द्वारा मोबाइल से  बनाया गया तो मोबाईल छिन कर साक्ष्य मिटा दिया गया | यही नहीं आज भी सारी घटना संस्था के सीसीटीवी कैमरे मे कैद है, जिसे देखा जा सकता है | आरोप है की वेंडर के द्वारा की जा रही सारी दादागिरी प्रिन्सपल के इशारे पर की गई ताकि कोई भी शिक्षक भ्रष्टाचार पर उंगली नहीं उठा सके |

उल्लेखनीय है कि शिक्षकों को छह दिन प्रशिक्षण देना है | एक बैच मे 110 शिक्षक होंगे और प्रति शिक्षक 600 रुपया खर्च करना है | और प्रत्येक बैच को छह दिन प्रशिक्षण देना है | ऐसे मे पहले लौट मे कुल 800 के आस- पास लोगों को प्रशिक्षण देना है और 40 लाख खर्च करना है | आरोप है कि छात्रों को खाने और अन्य व्यवस्था में मुश्किल से 160 से 200 रुपये ही खर्च किए जाने है और बाकी सभी राशि का घाल मेल किए जा रहे है |

आरोप लगाया गया कि “उलटे चोर कोतवाल को डांटे” | प्रोफेसर संजय कुमार के बाद प्रिंसिपल डॉ चन्द्रमौली त्रिपाठी ने भी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को लिखे पत्र में डॉ संजय कुमार एवं अन्य शिक्षकों पर शिक्षण कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है |

बहरहाल, कमीशन के खेल में हो रहे आरोप प्रत्यारोप के  इस सिलसिले की जांच निदेशक स्तर से हो तो ज्यादा बेहतर होता |  जानकारी मिली है कि मंगलवार से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने है और आनन फानन में टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है ।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम